मुंबई के रॉक बैंड ने बस्तर संगीत पर बनाई डॉक्यूमेंट्री, आदिवासी दिवस के दिन होगी रिलीज

मुंबई के आर्ट रॉक बैंड ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संगीत पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री (जादू बस्तर की...) को आदिवासी दिवस के दिन यानी 09 अगस्त को रिलीज किया जायगा।

author-image
Marut raj
New Update
Mumbai's rock band made a documentary on Bastar music
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के बस्तर संगीत पर डॉक्यूमेंट्री बनी है। मुंबई के आर्ट रॉक बैंड ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संगीत पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। जादू बस्तर की... लगभग 55 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में आदिवासी गीत-संगीत के अलावा आदिवासी कलाकराें के लघु साक्षात्कार और बस्तर के सुरम्य वातावरण को दिखाया गया। मुंबई के आर्ट रॉक बैंड के कलाकारों द्वारा बताया गया कि, बस्तर में डॉक्यूमेंट्री बनाना आसान नहीं था। उन्हें बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


आसान नहीं था डॉक्यूमेंट्री बनाना

मुंबई के आर्ट रॉक बैंड के कलाकारों ने बताया कि, डॉक्यूमेंट्री तैयार करते समय बहुत सी परेशानियां हुई। प्रशासन को लग रहा था की डॉक्यूमेंट्री नहीं बन पाएगी, लेकिन हमने कर दिखाया। डॉक्यूमेंट्री बनाते समय हमारे तीन साथी किसी वजह से वापस लौट गए थे। इस डॉक्यूमेंट्री की लॉचिंग 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर की जाएगी। इसे यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा। गीतों में बैंड टीम के साथ बस्तर के लोक कलाकार लाखेश्वर खुदराम की आवाज है। 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वेब स्टोरीज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update