सुनहरे भविष्य की बुलंद तस्वीर है नवा रायपुर, खूबियों से भरा है छत्तीसगढ़ का ये शहर

नवा रायपुर छत्तीसगढ़ का आधुनिक शहर बन चुका है। यहां प्रशासन, टेक्नोलॉजी, निवेश और हरित विकास एक साथ बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर उभरते भारत का बड़ा हब बन रहा है।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
nava-raiipur-atal-nagar-modern-development-chhattisgarh

IMPACT FEATURE

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ का नवा रायपुर अटल नगर अब केवल राजधानी का विस्तार नहीं रहा... यह ऐसा शहर बन चुका है, जहां प्रशासन, टेक्नोलॉजी, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, फिल्म इंडस्ट्री और हरित विकास एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर तेजी से उस मॉडल में बदल रहा है, जिसकी कल्पना कई बड़े महानगर भी नहीं कर पा रहे हैं।

चौड़ी सड़कों, हरित झीलों, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, हाई-स्पीड इंटरनेट, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्लानिंग और मजबूत अधोसंरचना के कारण नवा रायपुर आज देश के सबसे आधुनिक शहरी क्षेत्रों में शामिल हो रहा है।पुराने रायपुर में बढ़ती आबादी और सीमित जगह के कारण नई राजधानी की जरूरत महसूस होने लगी थी।

 इसी सोच के साथ नवा रायपुर की परिकल्पना की गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार इस शहर को केवल प्रशासनिक केंद्र तक सीमित नहीं रख रही। इसे उभरते भारत का बड़ा टेक-हब, डेटा सेंटर राजधानी, एआई इनोवेशन जोन, फिल्म सिटी और निवेश की सबसे सुरक्षित जगह बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिस तरह यहां निवेश लगातार बढ़ रहा है, उससे यह साफ है कि नवा रायपुर आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा।

मुख्यमंत्री के विजन से बदल रही तस्वीर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नीति साफ है कि नवा रायपुर को आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा मॉडल शहर बनाया जाए, जो 50 से 60 साल तक भी आधुनिक और प्रासंगिक बना रहे। शहर को ‘वर्क-लिव-प्ले’ मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। यानी नौकरी, आवास, स्कूल, अस्पताल, पार्क, मार्केट, खेल और मनोरंजन सभी कुछ एक ही क्षेत्र में उपलब्ध हो। यही वजह है कि नवा रायपुर स्वच्छता, हरियाली, शांत वातावरण और आधुनिक शहरी सुविधाओं के कारण देश के सबसे व्यवस्थित शहरों में तेजी से जगह बना रहा है।

eb07551e-30c2-4bb8-8000-ce10205fde62
RO 13270/6

RO 13270/6

इन्वेस्टमेंट का नया केंद्र

पिछले एक वर्ष में नवा रायपुर में निवेश ने नया रिकॉर्ड (Chhattisgarh News) बनाया है। मई 2025 में RackBank Data Centers और छत्तीसगढ़ सरकार ने 1000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। 6 एकड़ भूमि में बनने वाला 1.5 लाख वर्गफुट का हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर और एआई आधारित SEZ भारत का पहला पूर्णत एआई-आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र होगा।

इस प्रोजेक्ट के बाद नवा रायपुर ऐसी जगह बन गया है, जहां Google, Microsoft, OpenAI और दुनिया की अन्य बड़ी टेक कंपनियां आगे काम शुरू कर सकती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र भारत के सबसे बड़े डिजिटल निवेश केंद्रों में गिना जाएगा।

सेमीकंडक्टर फैब यूनिट से नई शुरुआत

अप्रैल 2025 नवा रायपुर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। सेक्टर-5 में Polymatech Electronics ने गैलियम नाइट्राइड (GaN) आधारित सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री की नींव रखी। कंपनी यहां 1 हजार 143 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वर्ष 2026 से यहां प्रोडक्टिविटी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इस चिप का इस्तेमाल 5G–6G उपकरण, रडार सिस्टम, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एआई प्रोसेसिंग में किया जाता है।

यह यूनिट छत्तीसगढ़ को भारत की चिप-निर्माण आत्मनिर्भरता में बड़े योगदान की तरफ ले जाएगी। हजारों युवाओं को तकनीकी नौकरियां मिलने की संभावना है, जिससे नवा रायपुर युवा शक्ति का नया केंद्र बन सकता है।

CG NEWS

आईटी–आईटीईएस कंपनियों की एंट्री

आईटी कंपनियों में रुचि बढ़ने का सीधा फायदा युवाओं को मिलेगा। पहले चरण में यहां Square Business Services (Hyderabad) और Radical Minds Technologies (Delhi) ने 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र के लिए आवेदन किया है। इनसे करीब 2,200 नौकरियां मिलेंगी।
दूसरे चरण में Teleperformance (Gurugram) और HRH Next (Hyderabad) ने 1.6 लाख वर्गफुट के लिए आवेदन की तैयारी की है। इनसे 3,800 नौकरियां संभावित हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि आने वाले समय में नवा रायपुर रोजगार का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है।

CG NEWS

नया शैक्षणिक शहर बनता नवा रायपुर

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार नवा रायपुर को हायर एजुकेशन का केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। यहां कई बड़े संस्थान विकसित किए जा रहे हैं। इनमें National Forensic Sciences University (NFSU) और I-Hub (Innovation & Incubation Hub) शुमार हैं। वहीं, मेडिकल यूनिवर्सिटी, खेल यूनिवर्सिटी की संभावनाएं हैं। यहां उत्कृष्ट स्कूल और आवासीय शिक्षा मॉडल विकसित (नवा रायपुर IT हब)  किए जा रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर नवा रायपुर मध्य भारत का सबसे बड़ा शिक्षा नगर बन जाएगा।

CG NEWS

स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार

नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल कंपनियों, मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों और हेल्थ-टेक उद्योगों ने निवेश बढ़ाया है। राजधानी के नजदीक होने के कारण यह क्षेत्र मेडिकल टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनेगा। आधुनिक अस्पतालों और स्वास्थ्य तकनीक के कारण यहां आने वाले मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलने लगेगी।

फिल्म सिटी का विकास

राज्य सरकार नवा रायपुर में आधुनिक फिल्म सिटी विकसित कर रही है। यहां शूटिंग लोकेशन, एडिटिंग स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, फिल्म स्कूल, डिजिटल स्टूडियो आदि बनाए जाएंगे। इससे स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को रोजगार मिलेगा। पर्यटन को भी बड़ा फायदा होगा। 

CG NEWS

सुशासन की राह पर बढ़ाए कदम

प्रदेश में सिंगल-विंडो सिस्टम लागू है, जिससे निवेशकों को 30 से 45 दिनों में सभी मंजूरियां मिल जाती हैं। सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2024–29 में भूमि आवंटन प्रक्रिया को आसान किया है। टैक्स में छूट दी है। MSME को स्पेशल मदद दी जा रही है। स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण बनाया गया है। सरकार IT, ESDM, स्टील, टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दे रही है। इन नीतियों ने छत्तीसगढ़ को सुरक्षित निवेश गंतव्य बनाया है।

CG NEWS

नवा रायपुर को ऋण मुक्त शहर का दर्जा

वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता के कारण NRDA को 2024–25 में पूरी तरह ऋण-मुक्त घोषित किया गया। इसका मतलब है कि अब विकास परियोजनाओं पर बिना किसी कर्ज बोझ के तेज गति से काम होगा। सरकार ने वर्ष 2025–26 में 1000 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य तय किया है।

खास यह भी है कि नवा रायपुर दक्षिण-पूर्व भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स पॉइंट बन रहा है। इसके पीछे कई कारण हैं। अव्वल तो एयरपोर्ट नजदीक है। 6-लेन हाईवे है। भविष्य में रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। फास्ट-ट्रैक कस्टम सुविधा डेवलप की जा रही है। सेक्टर-22 में ESDM मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर पर काम चल रहा है। यही वजह है कि नवा रायपुर में ई-कॉमर्स, वेयरहाउसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन कंपनियों ने यहां निवेश में रुचि दिखाई है।

CG NEWS

स्मार्ट लाइफ स्टाइल भी देखिए

नवा रायपुर की खासियत उसका प्राकृतिक संतुलन है। यहां 30 से ज्यादा बड़े जलाशय हैं। 500 हेक्टेयर हरित क्षेत्र है। लंबा साइकिल ट्रैक है। स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम बनाया गया है। भूमिगत केबलिंग की गई है। हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा विकसित की गई है। 
शहर का मॉडल ऐसा है, जिसमें ऑफिस, बाजार, पार्क, आवास, स्कूल और अस्पताल 5 से 15 मिनट की दूरी पर मौजूद हैं। यह सुविधा जीवन को आसान और संतुलित बनाती है। इस तरह आज नवा रायपुर वह शहर बन रहा है, जहां आधुनिक भारत की सभी विशेषताएं एक साथ दिखाई देती हैं।

RO-13257/7

Chhattisgarh News नवा रायपुर IT हब नवा रायपुर
Advertisment