New Update
/sootr/media/media_files/ZtCSOgtMUiTBVtsRg6Zu.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Navratri In Jail : छत्तीसगढ़ समेत देशभर में नवरात्री धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है। वहीं रायगढ़ जिला के जेल में नवरात्रि के मौके पर सभी कैदी भक्ति भाव में लीन हैं। कुछ बंदियों ने नवरात्री में नौ दिन का व्रत भी रखा है। बता दें कि जेल में पिछले 50 साल से कैदी नवरात्री त्यौहार धूमधाम से मानते आ रहे हैं।
इस दौरान सभी बंदी जेल में ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके भजन कीर्तन कर रहे हैं। नवरात्रि शुरू होने से पहले जेल प्रबंधन ने कैदियों से व्रत और पूजा को लेकर बात की, जिस पर कई कैदियों ने सहमति जताई। इसके बाद पहले दिन 8 महिलाओं और 78 पुरुषों ने व्रत रखा। दूसरे दिन 44 पुरुष कैदियों ने व्रत रखा और माता रानी की पूजा की।
जेल में पुरूष बंदी की संख्या 715 है और महिला बंदी 56 हैं। इनमें तीसरे दिन में 8 महिलाएं और 45 पुरुषों ने नवरात्रि का उपवास रखा था। इससे पूरा जेल परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया है। बताया जा रहा है कि बंदी सुबह उठकर मां दुर्गा की आराधना में जुट जाते हैं। बताया जा रहा है कि बैरक में बंदियों के पूजा-अर्चना करने के लिए मां दुर्गा की तस्वीर को विराजित किया गया है।
जेल में माता की तस्वीर लाने से सभी बंदी बैरक में ही ज्योत जलाकर माता की भक्ति कर रहे हैं। इसके साथ ही बंदी दुर्गा माता की भजन कीर्तन कर रहे हैं। माता के भजन गाते हुए सभी कैदी अपने अपराधों के लिए माता से क्षमा मांग रहे हैं।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें