सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम… तीन माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Three Naxalites arrested in Sukma : सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxalite conspiracy failed Sukma three Maoists arrested explosives recovered
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इलाके में आईईडी (टिफिन बम) प्लांट करने की तैयारी कर रहे थे। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, वायर सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन बुर्कलंका मिलिशिया के सदस्य हैं।

यह कार्रवाई 31 अगस्त को सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ग्राम पेंटापाड़ के पास सर्चिंग अभियान पर निकली थी, तो वहां तीन संदिग्धों को पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्य

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पोड़ियाम जोगा, माड़वी मासा और पोज्जा माड़वी बताया। ये सभी बुर्कलंका गांव के रहने वाले हैं और माओवादी संगठन के मिलिशिया सदस्य हैं। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

तीनों नक्सलियों के खिलाफ चिंतागुफा थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई थाना चिंतागुफा पुलिस, डब्बाकोंटा सीआरपीएफ कैंप और 50वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

naxal arrested | sukma naxal arrested | basatr naxal terror | cg naxal terror | chhattisgarh naxal terror

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

chhattisgarh naxal terror cg naxal terror basatr naxal terror sukma naxal arrested naxal arrested