बेकसूर लोगों पर नक्सली निकाल रहे बौखलाहट , जनअदालत लगाकर की 2 युवकों की हत्या

Naxalite public court : फोर्स ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है। फोर्स ने करीब 2 घंटे की मुठभेड़ में यह सफलता पाई है। मौके से एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Naxalite public court murder security forces operation reaction the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxalite public court : छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स की सबसे बड़ी कामयाबी से नक्सलियों में बौखलाहट है, जिसे वे बेकसूर लोगों पर निकाल रहे हैं। नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या जनअदालत लगाकर कर दी है। वहीं, कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई है।

फोर्स ने मार गिराए थे 31 नक्सली

पुलिस फोर्स ने शुक्रवार को नकसलियों के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता पाई थी। फोर्स ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है। फोर्स ने करीब 2 घंटे की मुठभेड़ में यह सफलता पाई है। 

पुलिस फोर्स ने मुठभेड़ के बाद मौके से एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी नक्सलियों से बरामद किए थे। शुक्रवार को सुरक्षा बल के एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की बौखलाहट सामने आ रही है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के तुरंत बाद नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम नामक युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, कुछ ग्रामीणों को पिटाई के बाद छोड़ दिया गया। यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार का बताया जा रहा है। 

नक्सलियों की टूट रही कमर

पुलिस फोर्स ने बस्तर संभाग में मानसून सीजन में ही 212 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए हैं। इस दौरान 201 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। 

सीएम साय भी दंतेवाड़ा दौरे पर गए थे

सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को ही दंतेवाड़ा दौरे पर गए थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ 167.21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण  किया था। 

आदिवासी महिलाओं को सौंपी बसों की चाबी

दंतेवाड़ा के गोंगपाल और इंद्रावती नदी के उस पार बसे चेरपाल गांव बेहद संवेदनशील हैं।नक्सलियों की यहां अक्सर मौजूदगी रहती है। यात्री वाहनों को नक्सली नुकसान पहुंचाते हैं। नक्सली आतंक के चलते प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने इन इलाकों में बस चलाने से इनकार कर दिया था।

ऐसे में आदिवासी महिलाओं ने बसें चलाने का जिम्मा उठाया है। गोंगपाल और चेरपाल गांव की महिलाओं को एक-एक बस दी गई है।

नवरात्रि के दिन मां दंतेश्वरी की पूजा करने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने 2 अलग-अलग गांवों की महिला स्व-सहायता समूहों को 2 बसें दी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही 3 और बसें भी दी जाएंगी। यह पहली बार होगा, जब बस्तर में कोई महिला समूह बस चलाएगा।

Chhattisgarh Naxal Movement Naxalite public court नक्सलियों की जनअदालत Naxallite Naxal Movement Chhattisgarh chhattisgarh naxal area छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया