बेटे के सरेंडर करते ही नक्सलियों ने कर दी पिता की हत्या, 25 दिन में 10 लोगों का मर्डर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। अबूझमाड़ के काकुर-पारिया जंगल में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के 6 नक्सलियों को मार गिराया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxalites killed father soon son surrendered 10 people murdered 25 days
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, 4-5 अज्ञात माओवादी उनके घरों में घुसकर बाहर बुलाकर ले गए, फिर धारदार हथियारों से उनकी निर्मम हत्या कर दी। घटना तर्रेम थाना क्षेत्र की है।

यह घटना 20-21 जुलाई की दरम्यानी रात की है। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55) निवासी ग्राम छुटवाई और मंगलू कुरसाम (50) निवासी बड़ा तर्रेम के रूप में हुई है। नक्सलियों ने 25 दिनों में मुखबिरी के शक में 10 लोगों की हत्या की है। सूचना मिलने के बाद जवानों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

बेटे के सरेंडर करते ही पिता को मार डाला

बताया जा रहा है कि, कुरसाम मंगलू के बेटे नंदू ने सरेंडर किया था। नंदू घर पर मौजूद नहीं था। आशंका है कि उसकी हत्या करने माओवादी आए थे। वो नहीं मिला तो पिता कुरसाम मंगलू की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में डर और गुस्सा दोनों देखा जा रहा है। पुलिस ने अतिरिक्त बल भेजकर इलाके में गश्त तेज कर दी है।

25 दिनों में 10 लोगों को मार डाला

बीजापुर में नक्सलियों ने 25 दिनों में मुखबिरी के शक में 10 लोगों की हत्या की है। जिसमें 6 ग्रामीण और 2 छात्र और 2 शिक्षा दूत शामिल हैं। वहीं, नक्सलियों ने पिछले 25 साल में 1821 लोगों का मर्डर किया है।

नक्सलियों का सफाया- अबूझमाड़ के जंगल में 6 नक्सली मारे गए, जिनमें 4 महिला सदस्य थीं।

बेस्ट फाइटर्स थे शामिल- मारे गए सभी नक्सली PLGA के प्लाटून नंबर 1 के प्रशिक्षित और विश्वसनीय लड़ाके थे।

कमांडर समेत मारे गए- प्लाटून के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई- सुरक्षाबलों को नक्सल मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया।

भारी मात्रा में हथियार जब्त- AK-47, स्नाइपर, SLR, इंसास राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

 

बीजापुर के 3 लोगों को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला

17 जून 2025 को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में 3 ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इनमें एक 13 साल का 7वीं और दूसरा 20 साल का कॉलेज का छात्र और तीसरा ग्रामीण युवक शामिल है। पूरा मामला पेद्दाकोरमा गांव का है।

गांववालों का कहना था कि, 17 जून की शाम करीब 70 से 80 की संख्या में हथियार बंद नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने छात्र सोमा मोड़ियाम (20), अनिल माड़वी (13) समेत एक अन्य ग्रामीण को घर से उठा लिया था।सोमा इसी साल 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिल हुआ था, जबकि अनिल 7वीं का छात्र था।

नक्सली गांव के 10 से ज्यादा लड़कों को बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गए। हालांकि, उनकी बेदम पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस के एक्शन से बौखलाए नक्सली अब स्कूल और कॉलेज के बच्चों का कत्ल कर रहे हैं।

सरेंडर नक्सली के रिश्तेदारों की हत्या

दरअसल, मारे गए सभी ग्रामीण DVCM कैडर के सरेंडर नक्सली दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार थे। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने उसे सरेंडर करने के लिए उकसाया, उससे पैसे लिए। इसी वजह से इनकी हत्या कर मौत की सजा दे दी।

नक्सल प्रभावित बीजापुर | नक्सली बीजापुर न्यूज | नक्सलियों ने बीजापुर में की युवक की हत्या | बीजापुर नक्सल न्यूज

naxal attack | bijapur naxal attack | CG Naxal Attack | chattisgarh naxal attack | नक्सलियों ने की हत्या

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बीजापुर नक्सलियों ने की हत्या naxal attack नक्सलियों ने बीजापुर में की युवक की हत्या CG Naxal Attack नक्सल प्रभावित बीजापुर bijapur naxal attack नक्सली बीजापुर न्यूज chattisgarh naxal attack बीजापुर नक्सल न्यूज