श्यामगिरी में 9 अप्रैल को हुए ब्लास्ट की घटना के बाद अब तक 5 मीटर सड़क नहीं बनाई जा सकी है। श्यामगिरी बस्ती से 1 किलोमीटर पहले नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को यहां बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम दिया था जिसमें विधायक भीमा मंडावी के स्कार्पियो को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, जिसमें विधायक सहित 3 जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए थे।
ये खबर भी पढ़िए....वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम
श्यामगिरी में अब नहीं रहा नक्सली दहशत
जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ था, वह आज भी लोगों को नक्सली करतूत की याद दिलाती है और लोगों में आक्रोश पैदा करती है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अरुण नायक ने बताया सड़क की जांच होना अभी बाकी है, पुलिस से कंफर्मेशन के बाद ही सड़क बनाई जाएगी, सड़क निर्माण के दौरान ही इस सड़क पर ब्लास्ट हुआ था, सड़क अधूरी थी जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया था। इस नक्सली वारदात की जांच एनआईए के द्वारा की जा रही है, मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो जेल में हैं।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी
जिस श्यामगिरी में 5 साल पहले बड़ी नक्सली वारदात हुई थी, उस श्यामगिरी में अब सब कुछ बदल गया है, गांव में नक्सली दहशत बिल्कुल भी नहीं है, यहां मेला-मंडई और उत्सव हो रहे हैं, गांव में विकास कार्य भी हुए हैं, नक्सलियों का इस गांव में अब नामोनिशान नहीं है। बुधवार को भीमा मंडावी की पुण्यतिथि पर उनके ग्रह ग्राम गदापाल में श्रद्धांजलि दी गई।
ये खबर भी पढ़िए....
बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा
कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे
CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites