बस्तर में एक और कत्ल... नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, लाश के साथ फेंका पर्चा

Naxals Killed Villager In Bastar : छत्तीसगढ़ में धुआंधार एनकाउंटर के बाद नक्सलियों में बौखलाहट है। इसका बदला नक्सली ग्रामीणों से ले रहे है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
naxals killed villager leaflet thrown along with corpse
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxals Killed Villager In Bastar : छत्तीसगढ़ में धुआंधार एनकाउंटर के बाद नक्सलियों में बौखलाहट है। इसका बदला नक्सली ग्रामीणों से ले रहे है। एनकाउंटर के एक दिन बाद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। इसके बाद आज नक्सलियों ने एक बार फिर से खूनी खेल खेला है। नक्सलियों ने आज एक और ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। यह पूरा मामला पोषड़पल्ली गांव का है। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर जान से मार डाला। इसके बाद नक्सलियों ने युवक की लाश जंगल में ही फेंक दी। युवक के शव के पास नक्सली पर्चा भी मिला है। 

 

मुखबिरी का आरोप लगाकर कर दी हत्या

इस पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी होना बताया है। माओवादियों ने पर्चा में मुखबिरी की सजा देने की बात कही गई है। युवक के जंगल में पर्चा के साथ लाश मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हत्या की घटना से लोग घरों से बाहर निकलने में भी कांप रहे है। वहीं युवक के परिजनों ने घटना कर जानकारी पुलिस को दे दी है। फिलाहल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। 

 

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Naxal Terror bastar naxal terror cg naxal terror basatr naxal terror bastar naxal news Naxals Killed Villager Naxals Killed Villager In Bastar