शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में निजी अस्पतालों की लापरवाही

जय अम्बे मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल पर 31 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना। योजना के तहत लाभ देने से मना करने, अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने इत्यादि की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Negligence private hospitals Shaheed Veer Narayan Singh Ayushman Health Scheme Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Shaheed Veer Narayan Singh Ayushman Health Scheme : राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत नियम विरूद्ध कार्य करने वाले अस्पतालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।

नोटिस का नहीं दिया जवाब

राज्य नोडल एजेंसी को अस्पतालों के विरूद्ध अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने, अनावश्यक आईपीडी एवं आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने, योजनांतर्गत लाभ देने से मना करने, अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने इत्यादि की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

इसके कारण अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण संतोषजनक नही होने अथवा स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है।

इन अस्पतालों पर कार्रवाई 

इसके अंतर्गत बाबूजी केयर हॉस्पिटल रायपुर एवं समता हॉस्पिटल डोण्डी लोहारा बालोद द्वारा अनावश्यक रूप से पैकेज ब्लॉक करने व उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण इनका योजनांतर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। जय अम्बे मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रायपुर द्वारा गलत तरीके से आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने के कारण जारी स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर राशि 31 लाख 32  हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया एवं तीन माह के लिए अस्पताल को योजना से निलंबित किया गया है।

CG News Raipur रायपुर cg news hindi शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना Private hospitals licence cancelled निजी अस्पतालों लाइसेंस रद्द रायपुर