सोलर सिटी बनेगा नया रायपुर... सरकारी बिल्डिंग सोलर एनर्जी से जगमगाएगी

क्रेडा ने नया रायपुर को “सोलर सिटी” बनाने की पहल शुरू कर दी है—इसमें 10 मेगावाट का ग्रिड-कनेक्टेड सौर संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे सरकारी और निजी संस्थानों में 24×7 बिजली आपूर्ति होगी और बिजली बिल में भारी कटौती होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
New Raipur solar city Government buildings glow solar energy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नया रायपुर में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब वहां के सभी सरकारी दफ्तर सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। मंत्रालय, एचओडी भवन के साथ ही जितने भी सरकारी विभाग हैं, उन सब में 24 घंटे सोलर एनर्जी सप्लाई होगी। इससे नवा रायपुर का बिजली बिल का खर्चा आधे से भी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं नवा रायपुर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नए बन रहे सभी रेलवे स्टेशन और आने वाले समय में बनने वाला नया विधानसभा भवन में सोलर बिजली से ही काम होगा। 

जल्द ही शुरू होगा सोलर प्लांट का काम

इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए क्रेडा 10 मेगावॉट का नया सोलर प्लांट नवा रायपुर में ही लगाएगा। योजना पूरी तैयार है और सरकार को भी भेजी जा चुकी है। इस पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है। जल्द ही नए सोलर प्लांट का काम शुरू हो जाएगा। देश के सभी राज्यों में सोलर बिजली को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी राज्यों में बड़े-बड़े सरकारी भवनों और निजी जगहों पर सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं।

इसी योजना के तहत राजनांदगांव में बड़ा सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रेडा की इस योजना को केंद्र सरकार ने भी सराहा है। नया पॉवर प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार से भी बड़ी मदद मिलेगी। इस वजह से अफसरों का दावा है कि यह काम जल्द शुरू होकर जल्द खत्म होगा। अफसरों का लक्ष्य है कि अगले साल तक यह काम हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

जहां जितनी खपत, उसके अनुसार प्लांट लगते जाएंगे

क्रेडा के अफसरों के अनुसार नवा रायपुर में मंत्रालय, सरकारी और कई निजी संस्थानों के साथ ही सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले भी हैं। इन सभी जगहों पर बिजली सोलर प्लांट से ही पहुंचाई जाएगी। इसके लिए जिस जगह पर जितनी खपत होगी वहां उतना मेगावॉट का प्लांट लगेगा। 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयंत्रों से किया जाएगा। 

10 Megawatt सोलर प्लांट योजना अंतिम चरण में

- CREDA ने लगभग 10 MW सोलर प्लांट की यूनीक योजना राज्य सरकार को भेज दी है।

- मंजूरी मिलते ही अनुमति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और एक्सेसबिलिटी अनुसार प्लांट इंस्टॉल होंगे।

सरकारी और निजी संस्थानों में सोलर विद्युतीकरण

- मंत्रालय, सीएम हाउस, स्टेडियम, रेलवे स्टेशन समेत सभी सरकारी भवनों, निजी आवास एवं स्ट्रीट लाइट्स को सौर ऊर्जा से जोडकर बिजली की खपत कम की जाएगी।

- जहाँ जितनी खपत होगी, उतनी मेगावाट क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे।

“सोलर सिटी” के रूप में नया रायपुर

- यह पहल नया रायपुर को पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित शहर बनाने में मदद करेगी।

- आगे निजी निर्माणों को भी इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।

- इंटरनेशनल स्टेडियम में विशेष क्षमता अनुरूप सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना भी है।

CREDA का राज्यव्यापी सोलर रोडमैप

- CREDA राज्य में 600 MW तक की ग्रिड‑कनेक्टेड सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन की योजना बना चुकी है।

- 20 MWp रूफटॉप प्रोजेक्ट्स (RESCO मॉडल) के लिए बोलियाँ जारी की जा चुकी हैं, जिसमें हाउसिंग सोसाइटीज़ के लिए सोलर बिजली प्रदान की जाएगी।

 

सोलर सिटी बनेगा नवा रायपुर

इस योजना के तहत भविष्य में नवा रायपुर सोलर सिटी के रूप में पहचानी जाएगी। नवा रायपुर में जो प्राइवेट कंस्ट्रक्शन हो रहे हैं उनसे भी कहा जाएगा कि वे सोलर बिजली का ही उपयोग करें। इंटरनेशनल स्टेडियम में भी जितने किलोवाट की जरूरत होगी वहां भी उसी के अनुसार नया प्लांट लगेगा। किस प्लांट में कितना खचाँ आएगा इसकी इस्टीमेट भी क्रेडा वाले ही तैयार करेंगे।

सोलर सिटी बनेगा नया रायपुर | नया रायपुर अटल नगर | नया रायपुर न्यूज | CG News | cg news update 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News नया रायपुर अटल नगर नया रायपुर न्यूज नया रायपुर cg news update सोलर सिटी बनेगा नया रायपुर