रायपुर के बूढ़ा तालाब इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने बूढ़ा तालाब में एक नवजात बच्चे की लाश देखी। आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने पुलिस को कॉल किया और इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जन्म के बाद नवजात को फेंकने की आशंका
लाश कि हालत देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि, किसी ने जन्म देकर बच्चे को पानी में फेंक दिया है। हालांकि नवजात कितने दिन का है, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा। बताया जा रहा है कि, आसपास घूम रहे लोगों की लाश पर नजर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की लाश
यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी योगेश कश्यप से मिली जानकारी के मुताबिक, नवजात की बॉडी चांदनी चौक के तरफ बूढ़ा तालाब में मिली है। आसपास टहल रहे कुछ लोगों ने लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी। बॉडी को मछलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है।
इससे पुलिस को आशंका है कि लाश करीब 24 घंटे पहले ही फेंकी गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस व्यक्ति की तलाश करेगी जिसने वारदात की है। नवजात की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
बूढ़ा तालाब में मिली नवजात कि लाश | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | CG News | cg news today | cg news update
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧