नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से गला काटा

Newly elected jashpur woman Sarpanch murdered : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Newly elected jashpur woman Sarpanch murdered throat slit sharp weapon the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त गाल, कान, चेहरे और सिर के आसपास वार किया गया है, जिससे शरीर में गड्ढे हो गए हैं। मामला तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाली सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। वह 23 फरवरी को डोंगादरहा पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच थी। वारदात के बाद आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला। हत्यारे फरार हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...अस्पताल निर्माण के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी, MLA ने CM को लिखा पत्र

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंगलवार को सरपंच प्रभावती सिदार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर की बाड़ी के पास नहा रही थीं। इस दौरान घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर में सूनेपन का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावर हथियार लेकर घर में घुस गए। हत्यारों ने प्रभावती पर लगातार धारदार हथियारों से वार किया और भाग गए।

बाड़ी के पास मम्मी उल्टा गिरी हुई थी

मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने बताया कि जब हमने घर आकर देखा तो मम्मी उल्टी पड़ी थी। हम मम्मी को तुरंत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मम्मी के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे।

ये खबर भी पढ़िए...5 राज्यों की मोस्ट वांटेड वकील महिला नक्सली ढेर, पहली बार ऐसा एनकाउंटर

राजनीति से जुड़ी हो सकती है हत्या की वजह

प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार पहले सरपंच रह चुके हैं। सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे। हाल ही में प्रभावती ने चुनाव जीतकर सरपंच का पद संभाला था। ऐसे में यह हत्या चुनावी रंजिश से जुड़ी हो सकती है।

जशपुर ASP अनिल सोनी ने बताया कि महिला के गले और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। मौके पर FSL के अधिकारी, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम जांच में जुटी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...

CGPSC: 110.65 अंक पर इस बार मेंस में एंट्री, पिछले साल 136.91 था कट ऑफ

नक्सलियों के The End के लिए शाह आ रहे बस्तर... कमांडर्स को देंगे मंत्र

 

 

Murder Case | cg murder case | chhattisgarh murder case | cg crime news | crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

crime news today Crime news The sootr chhattisgarh crime news crime news cg crime news chhattisgarh murder case cg murder case Murder Case