NIA Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने 2023 में हुए आईईडी हमला मामले में बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने बयान जारी करते हुए कहा कि - इस हमले में उन्हें कई नक्सलियों के शामिल होने के सबूत मिले है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हुई थी। धमाके की जांच को लेकर एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई की है। गरियाबंद में विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ था। यह धमाका 17 नवंबर मतदान के दिन हुआ था। धमाके में आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे।
एनआईए ने की छापेमारी
मामले की कार्रवाई में एनआईए ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद इलाके के कई स्थानों पर छापा मारा। छापेमारी करने एनआईए मैनपुर थाना इलाका पहुंची। शनिवार को एनआईए ने छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।
नक्सलियों का हुआ पहचान
विस्फोट मामले की छापेमारी और जांच के बाद जांच एजेंसी जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने नक्सलियों के सर्मथकों और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की पहचान संदिग्धों के रूप में की है। ये हमले को अंजाम देने में नक्सली संगठन का समर्थन करने में शामिल थे। एजेंसी ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। मामले को अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कुछ समर्थकों/ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान हमले को अंजाम देने के लिए संगठन का समर्थन करने वाले संदिग्धों के रूप में की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा उस समय किया गया था, जब मतदान और सुरक्षा कर्मियों का एक काफिला 17 नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था। बता दें कि इस हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एडहॉक 615 बटालियन के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें