अब बी. फार्मा वालों को भी अवसर, पहले डी. फार्मा वाले ही थे पात्र

फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती में शामिल होने के लिए अब बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलेगा। आवेदन के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Now B Pharma students getting opportunity earlier D. Pharma students eligible
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है। अब B. फार्मेसी पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे। पहले केवल D. फार्मेसी धारकों को पात्र माना गया था, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद अब व्यापमं ने पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। यह बदलाव फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े हजारों युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

25 पदों पर होगी भर्ती

फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती में शामिल होने के लिए अब बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलेगा। आवेदन के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। पहले - इस पद के लिए डी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को पात्र किया गया था। फार्मासिस्ट के कुल 25 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 


बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा

उधर, फार्मासिस्ट भतों के लिए 1 से 25 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। शैक्षणिक अर्हता फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल से जीवित पंजीयन होना निर्धारित किया गया था। इस बीच बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल करने की मांग की गई। मामला कोर्ट में गया। कोर्ट के आदेश के बाद अब बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। 

 

अब B. फार्मा पास अभ्यर्थी भी पात्र- पहले केवल D. फार्मेसी वाले ही पात्र थे। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद हुआ बदलाव।


आवेदन के लिए फिर से खुलेगा पोर्टल- पहले आवेदन की अंतिम तिथि थी 25 जुलाई। अब नए बदलाव के बाद पोर्टल फिर से खुलेगा।


कुल 25 पदों पर होगी भर्ती- फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के कुल 25 रिक्त पदों पर होगी भर्ती। परीक्षा व्यापमं द्वारा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।


शैक्षणिक और आयु-सीमा पात्रता- फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री (D. Pharma / B. Pharma)। छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल से जीवित पंजीयन अनिवार्य।


भर्ती प्रक्रिया हुई पारदर्शी और न्यायिक- कोर्ट के हस्तक्षेप से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आई। B. फार्मेसी छात्रों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी।

 

 

इसलिए आवेदन के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। गौरतलब है कि फार्मासिस्ट भर्ती के लिए एक जनवरी 2025 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। 5 वर्ष छूट के साथ अधिकतम आयु 40 वर्ष है। विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सरकारी नौकरी | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी | CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी cg news update cg news today