एक टीचर, दो स्कूलों में नौकरी... मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ दोनों स्कूलों में कर रहा था ड्यूटी

एक शिक्षक, दो स्कूलों में कर रहा नौकरी। वो भी एक स्कूल छत्तीसगढ़ में और दूसरा मध्यप्रदेश में। इतना ही नहीं शिक्षक दोनों स्कूलों से वेतन भी ले रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
One teacher working two schools duty both Madhya Pradesh Chhattisgarh schools
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक शिक्षक, दो स्कूलों में कर रहा नौकरी। वो भी एक स्कूल छत्तीसगढ़ में और दूसरा मध्यप्रदेश में। इतना ही नहीं शिक्षक दोनों स्कूलों से वेतन भी ले रहा है। सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में पोस्टेड आर्ट्स के लेक्चरर राजेश कुमार वैश्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी बतौर अतिथि शिक्षक तीन सालों से नौकरी कर रहा है।

यह प्रकरण सामने आने के बाद सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, चांदनी बिहारपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल में आर्ट्स के लेक्चरर पद पर राजेश कुमार वैश्य की नियुक्ति वर्ष 2021-22 में की गई थी। वे मूलतः ग्राम सिद्धी खुर्द, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के निवासी हैं। वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी बतौर अतिथि शिक्षक पदस्थ है। चांदनी बिहारपुर से मकरोहर लगा हुआ है और दोनों के बीच की दूरी 10 किलोमीटर है।

दो पाली में स्कूल, दोनों स्कूलों में हाजिरी

बिहारपुर का हायर सेकेंडरी स्कूल दो पालियों में लगता है। लेक्चरर राजेश की ड्यूटी सुबह की पाली में है। वह यहां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक पढ़ाने के बाद मकरोहर चला जाता है। वहां चार बजे तक बच्चों को पढ़ाता है। मकरोहर का हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 10.30 से 4 बजे तक लगता है। दोनों स्कूलों से उसे नियमित रूप से वेतन मिलता रहा है।

मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल संतोष मिश्रा ने बताया कि राजेश कुमार की नियुक्ति वर्ष 2020-21 में बतौर अतिथि शिक्षक के पद पर हुई है। नियमित उपस्थिति को लेकर उससे आए दिन विवाद होता है। स्थानीय होने के कारण वह सभी को परेशान भी करता है।

आत्मानंद स्कूल चांदनी-बिहारपुर के प्रिंसिपल अरुण राठौर ने बताया कि राजेश कुमार वैश्य की नियुक्ति जिला चयन समिति के आदेश पर की गई है। वह नियमित रूप से स्कूल आता है और पढ़ाता रहा है।

DEO ने बनाई जांच समिति

मामले में सूरजपुर डीईओ भारती वर्मा ने कहा कि मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एक टीचर | दो स्कूलों में नौकरी | CG News | cg news latest today | cg news in hindi | cg news today | cg news update

CG News cg news in hindi cg news update cg news today cg news latest today एक टीचर, दो स्कूलों में नौकरी