प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग की शुरुआत करेगी। इस योजना में गरीब एवं मजदूर परिवार के अभ्यार्थी शामिल होंगे। जो सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी, एसएससी, पुलिस भर्ती जैसी कठिन परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
श्रमिक कोंचिग सहायता योजना की जल्द होगी शुरूआत
श्रमिक कोंचिग सहायता योजना के तहत ऑफलाइन क्लास के साथ-साथ आॅनलाइन क्लास की भी सुविधा दी जाएगी। इससे विद्यार्थियों को परिक्षा की तैयारी करने में सुविधा मिलेगी। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
अब पढ़ने के लिए नहीं लगेगी मोटी रकम
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के अभियार्थियों को लाखों रुपए की कीमत में फीस देनी पड़ती है। जिस कारण गरीब एवं श्रमिक परिवार के विद्यार्थी वंचित रह जाते है। इस तरह की हालातों में सुधार करने के लिए सरकार ने फ्री में कोचिंग की सुविधा देने का निर्णय लिया था। बताया जा रहा है कि योजना की सुविधा प्रदेश के हर जिले में देने की सुविधा के लिए जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें