कांग्रेस से वैश्य समाज का उम्मीदवार ही दे सका बृजमोहन को कड़ी टक्कर

Raipur South Assembly Election 2024 : रायपुर दक्षिण बीजेपी का गढ़ बन चुकी है। इसे भेदने कांग्रेस ने 2008 से 2013 तक तीन बार पंडित और एक बार वैश्य समाज के उम्मीदवार पर दांव लगाया। इनमें वैश्य समाज के कन्हैया अग्रवाल की बृजमोहन को कड़ी टक्कर दे सके थे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Only agrawal candidate from Congress tough fight Brijmohan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur South Assembly By-Election : चुनाव आयोग ने आज यानी 15 अक्टूबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही सभी पार्टियों में टिकट के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। 

वैश्य समाज के हैं सबसे ज्यादा वाेट

सालों से ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में रहा है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब बीजेपी टिकट किसे देगी? यह चर्चा का विषय है।

वहीं बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने पर अब कांग्रेस इस सीट पर जीत का स्वाद चखना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस दल के बड़े नेता लगातार बैठक कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अबतक इस सीट से ब्राह्मण और ओबीसी दोनों को टिकट दिया लेकिन उसके सारे प्रयोग फेल रहे।

जानिए रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास

रायपुर सिटी साउथ विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य में एक सामान्य सीट है। यहां सभी जाति और धर्म के लोग निवास करते हैं। इस क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 2,38,780 है, इस क्षेत्र में, वोट पार्टी के नाम से दिए जाते हैं। साथ ही प्रत्याशी के नाम पर भी वोट डालते हैं। इस स्थानीय संसदीय क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बता दें कि इस क्षेत्र में व्यापारियों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं यहां ब्राह्मण और सिख समाज के लोग रहते हैं।

बीजेपी के कद्दावार नेता बृजमोहन अग्रवाल इस क्षेत्र से बार-बार चुने गए। बृजमोहन अग्रवाल यहां के जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। जिस वजह से क्षेत्र के लोग भी उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने कॉमर्स और आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। बृजमोहन अग्रवाल हमेशा से ही प्रबल दावेदार रहें हैं। इन्होंने 1990 से अब तक के सभी चुनाव जीते हैं।

अब तक बीजेपी की झोली में रही सीट

2008

बृजमोहन अग्रवाल BJP 65 हजार 686 57.91
योगेश तिवारी INC 40 हजार 747 35.92

2013

बृजमोहन अग्रवाल BJP   81 हजार 429 59.25
किरणमयी नायक INC 46 हजार 630 33.93

2018

बृजमोहन अग्रवाल BJP 77 हजार 589 52.70
कन्हैया अग्रवाल INC 60 हजार 093 40.82

2023

बृजमोहन अग्रवाल BJP 1 लाख 09263 69.48
महंत रामसुंदर दास INC 41 हजार 544 26.42

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ Raipur South Assembly seat रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट Brijmohan Agrawal BJP Leader Brijmohan Agrawal Raipur South Assembly Seat By-Election रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उपचुनाव Raipur South Assembly By-Election 2024 Raipur South Assembly By-Election