/sootr/media/media_files/2025/08/13/open-school-exam-35-thousand-students-give-exam-2025-08-13-14-44-18.jpg)
ओपन स्कूल की द्वितीय परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इनके लिए प्रदेश में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 3 सितंबर तक परीक्षा होगी। शेड्यूल के अनुसार दसवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
जबकि बारहवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 3 सितंबर तक होगी। परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री इसी सप्ताह भेजी जाएगी। कई स्कूलों ने प्रवेश पत्र ले लिया है, जिन्होंने नहीं लिया है उन्हें जल्द भेजा जाएगा।
अगले महीने से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
इसी तरह ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि सालभर में ओपन स्कूल की तीन बार परीक्षाएं आयोजित की जाती है। पिछले साल से यह व्यवस्था लागू है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई।
इसमें दसों में 59.17 प्रतिशत और बारहवीं में 69.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। द्वितीय परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। वहीं तृतीय नवंबर-दिसंबर में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है। तीनों परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों के अलावा नए छात्र भी शामिल होते हैं।
रविवि : जैमोलॉजी में एडमिशन 14 अगस्त तक
रविवि के जैमोलॉजी कोर्स में एडमिशन 14 अगस्त तक होगा। इसमें 20 सीटें हैं। दस सीटें चारहवीं के लिए और दस ग्रेजुएट के लिए है। इधर, बी. वॉक जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री प्रोफेशनल पाठ्यक्रम एनईपी के तहत तैयार किया गया है।
यह कोर्स तीन वर्षीय है। इसमें छात्रों को रत्न, आभूषण की पहचान, कटिंग, पालिशिंग एवं अन्य आवश्यक जानकारियां दी जाएगी। इस कोर्स में एक साल की पढ़ाई करने पर छात्रों को डिप्लोमा, दो साल में एडवांस डिप्लोमा और तीन साल की पढ़ाई पूरी करने पर बीवॉक की डिग्री दी जाएगी। प्रवेश के लिए रविवि के भू-विज्ञान विभाग में भी संपर्क किया जा सकता है।
ओपन स्कूल परीक्षा टाइम टेबल | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल | Chhattisgarh Open School | Chhattisgarh State Open School | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧