/sootr/media/media_files/2025/08/29/order-stop-salary-heads-44-government-schools-2025-08-29-10-08-45.jpg)
पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की जानकारी मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है। 44 सरकारी स्कूलों के संस्था प्रमुखों का अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। वहीं 100 निजी स्कूलों को उनकी मान्यता समाप्त करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
राज्य शासन द्वारा स्कूलों में भी पौधारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। यह अभियान सरकारी और निजी स्कूलों में भी चलाया जाना था। इसके मुताबिक स्कूल परिसर में खाली जगह पर पौधे लगाना है। स्कूल परिसर में किए गए पौधारोपण के संबंध में मिशन लाइफ पोर्टल में नोटिफिकेशन अपलोड कर जानकारी देने कहा गया था। यह जानकारी गूगल शीट में अपलोड कर स्कूल के यू डाइस नंबर सहित देने कहा गया है।
कई स्कूलों ने अपलोड नहीं की जानकारी
हालांकि जिले के कई सरकारी और निजी स्कूलों द्वारा स्कूल परिसर में किए गए पौधारोपण की जानकारी मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। जबकि इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा संस्था प्रमुखों की कई बार बैठक ली गई और उन्हें शासन से जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए जानकारी जल्द से जल्द पोर्टल में अपलोड करने को कहा गया। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले संस्था प्रमुखों को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किया गया। इसके बाद भी जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया।
इन सरकारी स्कूलों के संस्था प्रमुखों का रुकेगा वेतन
दुर्ग ब्लॉक: शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल देवरी, हायर सेकंडरी स्कूल गिरहोला, नवीन अपर प्राइमरी स्कूल तितुरघाट, शासकीय प्राइमरी स्कूल अगार, बसनी, घीकुड़िया, गाड़ाडीह, जंजगिरी, खपरी, पेंडरी, नवीन प्राइमरी स्कू जंजगिरी और नंदौरी।
दुर्ग ब्लॉक: शासकीय मिडिल स्कूल शंकरनगर, तिलक कन्या मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल महुआरी मरोदा, हाउसिंग बोर्ड भिलाई, नेवई, कन्या प्रा.स्कूल क्रमांक-1 दुर्ग, गुरुनानक स्कूल रायपुर नाका दुर्ग, हथखोज भिलाई, प्रा.स्कूल नेवई भिलाई, मरोदा टैंक भिलाई, स्टेशन मरोदा क्रमांक-1, स्टेशन मरोदा क्रमांक-2, स्टील नगर कैंप-1 भिलाई, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोरसी दुर्ग।
cg government school | Chhattisgarh Government | cg government | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧