/sootr/media/media_files/2025/08/06/organic-fertilizer-and-pesticide-waste-nagabuda-gariaband-the-sootr-2025-08-06-18-51-19.jpg)
गरियाबंद। जिले के नागाबुड़ा स्थित कृषक सूचना केंद्र में लाखों रुपये की कीटनाशक, फफूंदनाशक, जैविक खाद और कल्चर लंबे समय तक बंद कमरे में पड़ी-पड़ी सड़ गई।
पढ़ें: महादेव सट्टा केस: गोविंद केडिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज,ED ने बताई प्रमोटर की भूमिका
गांव के बाहर फेंकी सामग्री
हालत यह हो गई कि सामग्री से बदबू फैलने लगी और भवन खुद जर्जर होने लगा। स्थिति बिगड़ने पर ग्राम पंचायत ने इसे ट्रैक्टर में लादकर गांव के बाहर फिंकवा दिया।
प्रदर्शनी योजना से हुई थी खरीदी
जानकारी के मुताबिक यह कृषि सामग्री किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी योजना के तहत खरीदी गई थी। लेकिन जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूर स्थित इस केंद्र में कई साल तक धूल खाती पड़ी रही और आखिरकार अनुपयोगी हो गई।
पढ़ें: कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में एडमिशन का अंतिम मौका, 14 अगस्त तक ले सकते हैं सीधा प्रवेश
बारिश में बर्बाद हुईं दवाएं
नागाबुड़ा के उपसरपंच तोमस साहू ने बताया कि बारिश के चलते दवाओं में सड़न शुरू हो गई थी। कमरे का दरवाजा खराब हो चुका था और आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने लगी थी। पास ही स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोग भी परेशान थे।
पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, बीजापुर में 9 नक्सलियों का सरेंडर
पत्र लिखा लेकिन नतीजा सिफर
कई बार प्रशासन को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार गांववालों से सहमति बनाकर इन दवाओं को गांव के बाहर फेंक दिया गया। ताकि बदबू और गंदगी से निजात मिले और भवन का सही उपयोग हो सके।
खबर को पांच प्वॉइंट में समझिए
|
पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, फाइल डाउनलोड करते ही कारोबारी का अकाउंट खाली
किसानों को फ्री में बांटी जानी थी सामग्री
बताया जा रहा है कि फेंकी गई सामग्री तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर ले जाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। कृषि विभाग द्वारा पिछले 10 साल से किसानों को धान और दलहन उत्पादन में तकनीकी सहायता देने हेतु यह सामग्री मुफ्त में वितरित की जानी थी, लेकिन जमीन पर इसका उपयोग नहीं हो सका।
FAQ
खाद की बर्बादी | प्रशासन की लापरवाही | सड़ गया खाद | गरियाबंद में सड़ गया खाद | किसानों के साथ धोखाधड़ी | छत्तीसगढ़ न्यूज | एक्सपायरी खाद | कीटनाशक दवा | "Manure rotted in Gariaband" | gariyaband | CG News | cg news in hindi | Chhattisgarh News