सरकारी योजना पर लापरवाही की मार, कृषक केंद्र में पड़ी-पड़ी सड़ गई लाखों की दवा और खाद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के नागाबुड़ा स्थित कृषक सूचना केंद्र में लाखों रुपये की कीटनाशक, फफूंदनाशक, जैविक खाद और कल्चर लंबे समय तक बंद कमरे में पड़ी-पड़ी सड़ गई।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
organic-fertilizer-and-pesticide-waste-nagabuda-gariaband the sootrorganic-fertilizer-and-pesticide-waste-nagabuda-gariaband the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गरियाबंद। जिले के नागाबुड़ा स्थित कृषक सूचना केंद्र में लाखों रुपये की कीटनाशक, फफूंदनाशक, जैविक खाद और कल्चर लंबे समय तक बंद कमरे में पड़ी-पड़ी सड़ गई।

पढ़ें: महादेव सट्टा केस: गोविंद केडिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज,ED ने बताई प्रमोटर की भूमिका

गांव के बाहर फेंकी सामग्री

हालत यह हो गई कि सामग्री से बदबू फैलने लगी और भवन खुद जर्जर होने लगा। स्थिति बिगड़ने पर ग्राम पंचायत ने इसे ट्रैक्टर में लादकर गांव के बाहर फिंकवा दिया।

प्रदर्शनी योजना से हुई थी खरीदी

जानकारी के मुताबिक यह कृषि सामग्री किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी योजना के तहत खरीदी गई थी। लेकिन जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूर स्थित इस केंद्र में कई साल तक धूल खाती पड़ी रही और आखिरकार अनुपयोगी हो गई।

पढ़ें: कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में एडमिशन का अंतिम मौका, 14 अगस्त तक ले सकते हैं सीधा प्रवेश

बारिश में बर्बाद हुईं दवाएं

नागाबुड़ा के उपसरपंच तोमस साहू ने बताया कि बारिश के चलते दवाओं में सड़न शुरू हो गई थी। कमरे का दरवाजा खराब हो चुका था और आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने लगी थी। पास ही स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोग भी परेशान थे।

पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, बीजापुर में 9 नक्सलियों का सरेंडर

पत्र लिखा लेकिन नतीजा सिफर

कई बार प्रशासन को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार गांववालों से सहमति बनाकर इन दवाओं को गांव के बाहर फेंक दिया गया। ताकि बदबू और गंदगी से निजात मिले और भवन का सही उपयोग हो सके।

खबर को पांच प्वॉइंट में समझिए

  • कृषि सामग्री सड़कर बर्बाद हुई: गरियाबंद जिले के नागाबुड़ा स्थित कृषक सूचना केंद्र में रखी गई कीटनाशक, फफूंदनाशक, जैविक खाद और कल्चर लंबे समय तक अनुपयोगी पड़े रहने के कारण सड़ गई और उसमें से दुर्गंध फैलने लगी।

  • प्रदर्शनी योजना के तहत हुई थी खरीदी: यह सामग्री किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक सिखाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी योजना के तहत खरीदी गई थी, लेकिन वितरण नहीं किया गया।

  • बारिश और लापरवाही बनी कारण: खराब कमरे और बारिश के कारण सामग्री खराब हो गई। उपसरपंच तोमस साहू के अनुसार प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  • गांव के बाहर फेंकी गई सामग्री: स्थिति बिगड़ने पर ग्राम पंचायत ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर यह सामग्री गांव के बाहर फिंकवा दी ताकि बदबू और गंदगी से छुटकारा मिले।

  • करीब 7 लाख का नुकसान: फेंकी गई सामग्री की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है, जो पिछले 10 सालों से किसानों को मुफ्त में बांटी जानी थी लेकिन उपयोग में नहीं लाई गई।

पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, फाइल डाउनलोड करते ही कारोबारी का अकाउंट खाली

किसानों को फ्री में बांटी जानी थी सामग्री

बताया जा रहा है कि फेंकी गई सामग्री तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर ले जाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। कृषि विभाग द्वारा पिछले 10 साल से किसानों को धान और दलहन उत्पादन में तकनीकी सहायता देने हेतु यह सामग्री मुफ्त में वितरित की जानी थी, लेकिन जमीन पर इसका उपयोग नहीं हो सका।

FAQ

सवाल: कृषक सूचना केंद्र में खराब हुई जैविक खाद (Organic Fertilizer) की जिम्मेदारी किसकी है?
जवाब: जवाब: यह कृषि विभाग की लापरवाही का परिणाम है। सामग्री वितरण के बजाय वर्षों तक बंद कमरे में रखी रही, जिससे वह अनुपयोगी हो गई।
सवाल: क्या किसानों को यह जैविक खाद (Organic Fertilizer) मुफ्त में मिलनी थी?
जवाब: हां, यह सभी सामग्री किसानों को तकनीकी सहायता के तहत निःशुल्क दी जानी थी।
सवाल: क्या आगे से ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती हैं?
जवाब: हां, यदि प्रशासन समय पर निगरानी रखे और पंचायत को नियमित जानकारी दे तो ऐसी बर्बादी रोकी जा सकती है।

खाद की बर्बादी | प्रशासन की लापरवाही | सड़ गया खाद | गरियाबंद में सड़ गया खाद | किसानों के साथ धोखाधड़ी | छत्तीसगढ़ न्यूज | एक्सपायरी खाद | कीटनाशक दवा | "Manure rotted in Gariaband" | gariyaband | CG News | cg news in hindi | Chhattisgarh News

 

 

 

 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News प्रशासन की लापरवाही gariyaband cg news in hindi गरियाबंद कीटनाशक दवा किसानों के साथ धोखाधड़ी Fertilizer एक्सपायरी खाद खाद की बर्बादी सड़ गया खाद गरियाबंद में सड़ गया खाद "Manure rotted in Gariaband"