पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बिक रही... 350 अकाउंट फ्रीज

पाकिस्तान की हेरोइन रायपुर में बेचने वाले 17 आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। ये आरोपी कमल विहार इलाके को अड्‌डा बनाकर ड्रग्स बेचने का काम करते थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Pakistani drugs sold Raipur 350 accounts frozen
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बेचने वाले सिंडिकेट के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आरोपियों से ड्रग्स किस-किस ने खरीदा ? इसका पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी अब तकनीकी जांच कर रहे हैं।

कंज्यूमर और सिंडिकेट के संपर्क में रहने वाले लोगों की पहचान करने में आसानी हो, इसलिए पुलिस अधिकारियों ने सिंडिकेट के अकाउंट में पैसे डालने वाले 350 लोगों का अकाउंट फ्रीज कराया है।


800 से ज्यादा अकाउंट्स की पहचान

पुलिस को आशंका है कि, जो लोग इन आरोपियों से ड्रग्स खरीदते थे, वे उसे आगे भी बेचते थे। जिन लोगों ने आरोपियों के अकाउंट में बड़ी रकम डाली है। उन सभी को जांच के दायरे में अफसरों ने रखा है।

जांच अधिकारियों का कहना है कि, सिंडिकेट से संपर्क रखने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। 800 से ज्यादा लाेगाें के अकाउंट्स की पहचान की गई है। जो लोग जांच के दौरान दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

सिंडिकेट से जुड़े 17 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

पाकिस्तान की हेरोइन रायपुर में बेचने वाले 17 आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। ये आरोपी कमल विहार इलाके को अड्‌डा बनाकर ड्रग्स बेचने का काम करते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी 8 महीने से हेरोइन बेचने का कारोबार कर रहे थे।

5 बिंदुओं में समझें पूरा मामला

  • पाकिस्तान से रायपुर तक हेरोइन सप्लाई का बड़ा खुलासा
  • पुलिस ने 17 आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया
  • 350 बैंक खातों को फ्रीज किया गया
  • 800 से ज्यादा खातों की पहचान जांच में
  • सफेदपोश लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है

आरोपियों के पास से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ का हेरोइन भी बरामद किया था। जांच अधिकारियों का कहना है कि, आरोपियों के सिंडिकेट में कुछ सफेद पोश लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। उनके बारे में जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में उनकी भी गिरफ्तारी होगी।

FAQ

पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है?
अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पुलिस ने कितना ड्रग्स बरामद किया?
कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई।
कितने बैंक अकाउंट्स जांच के दायरे में हैं?
पुलिस ने 800 से ज्यादा खातों की पहचान की है।

पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बिक रही | Drugs | drugs connection | drugs caught | drugs case | drugs news

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

drugs caught Drugs ड्रग्स drugs case drugs news drugs connection पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में बिक रही