Chhattisgarh : बहुत समझाने पर भी नहीं सुधरा नशेड़ी बेटा, तंग आकर मां-बाप ने करंट लगाकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए माता-पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि माता-पिता बेटे की जुआ-सट्टा खेलने और नशे की लत से परेशान हो चुके थे, तंग आकर दोनों ने बेटे की करंट लगाकर हत्या कर दी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Kawardha parents killed drug addict son Chhattisgarh Crime News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने युवक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में मृतक युवक के माता-पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बेटे की बुरी आदतों और नशे की लत से परेशान हो चुके थे, वह घर की संपत्ति को बेचकर रकम जुए-सट्टे में हार कर बरबाद कर रहा था। वह आए दिन पैसे के लिए मारपीट करता था, इससे तंग आकर दोनों ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला।

खेत के झोपड़ी में मिला युवक का शव

पूरी वारदात कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के घुघरीकला गांव की है। यहां मंगलवार सुबह खेत के झोपड़ी में राजू राजपूत (35) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी, पुलिस ने मामले में जांच शुरु की, राजू का शव उसी के खेत में मिला था, गांव वालों से पूछताछ में सामने आया कि राजू जुआ-सट्टा खेलता था और पैसे के लिए अपने माता-पिता को परेशान करता था।

पैसे के लिए माता-पिता से मारपीट करता था राजू

राजू के गले पर वायर से घोंटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया था। चारों ओर से खून बहने के निशान थे। हत्या किए जाने को लेकर पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू कि तो पता चला कि राजू आए दिन अपने माता-पिता से रूपए के लिए मारपीट करता था। पुलिस ने इसी को आधार बनाकर पिता से पूछताछ किया, इस दौरान पिता जगदीश राजपूत ने पूछताछ में जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों के पास से बिजली का तार और साड़ी बरामद की है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

पुलिस की पूछताछ में पिता ने बताया कि उसका बेटा राजू की दो बेटियां हैं, लेकिन वह कोई काम-धाम नहीं करता था, बल्कि जुआ सट्टा खेलने का आदी था और पैसा बरबाद कर रहा था, पैसा नहीं देने पर आए दिन घर में मारपीट करता था, माता-पिता ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। इससे तंग आकर उसने और पत्नी दोनों ने बेटे के हत्या की साजिश रची, जिसके बाद बेटे को ट्यूबवेल को बनने के बहाने खेत में बुलाया और करंट के तार को उसके गले में लगाकर उसे घायल कर दिया, करंट से झुलसने के बाद दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

कड़ी पूछताछ के बाद पिता ने उगला सच

कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि गांव में आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान ऐसे सुराग मिले कि परिजन पर शक गहराने लगा था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता को बुलाकर पूछताछ की। काफी समय तक तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने मृतक की मां कुमारी राजपूत (50) और पिता जगदीश राजपूत (55) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

माता-पिता ने की बेटे की हत्या, करंट लगाकर बेटे की हत्या, छत्तीसगढ़ न्यूज, कवर्धा क्राइम न्यूज, Parents murdered their son, murder of son by electrocution, Chhattisgarh News, kawardha crime news

kawardha crime news murder of son by electrocution Parents murdered their son कवर्धा क्राइम न्यूज करंट लगाकर बेटे की हत्या माता-पिता ने की बेटे की हत्या छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News