छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोग खुलेआम पीडीएस चावल की चोरी कर रहे है। चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक नुकीली पाइप के जरिये बोरी से PDS के चावल को परिवहन वाहन से चोरी किया जा रहा है। एक आदमी खुलेआम बोरी को फाड़कर अपनी बोरी में चावल डाल रहा है। इस तरह की चोरी पर निगरानी नहीं होने से इसका खामियाजा राशन दुकान के सचालकों को भुगतना पड़ता है।
खुलेआम हो रही चावल की चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बेलमुंडी के पास हाईवे रोड के किनारे दो ट्रक खड़े थे। इस दौरान एक आदमी नुकीली पाइप के जरिए ट्रक में लोड चावल से भरी बोरी से चावल की चोरी कर रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति ने इस दृश्य को अपने फोन में कैद कर लिया, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
खाद्य विभाग पर उठ रहे गंभीर सवाल
गरीबों को मिलने वाली चावल की इस तरह से चोरी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों को मिलने वाली चावल की खुलेआम चोरी हो रही है। इस वारदात से खाद्य विभाग के कार्य पर गंभीर सवाल उठ रहे है। जानकारी के मुताबिक, मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें