Everest Masala : एवरेस्ट मसाला में मिला कीटनाशक , आप उपयोग करते हैं तो हो जाएं सावधान

एवरेस्ट के फिश करी मसाला में एथिलीन ऑक्साइड ( Ethylene Oxide ) पाया गया है। यह एक प्रकार का कीटनाशक है। सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने उपयोग न करने के लिए चेतावनी दी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Pesticide found in Everest Masala ban on Everest Masala द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Everest Masala banned एवरेस्ट मसाला पर रोक 

भोपाल. आप यदि एवरेस्ट मसाला ( Everest Masala ) उपयोग करते हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। सिंगापुर में एवरेस्ट के फिश करी मसाला ( Everest Fish Curry Masala ) पर रोक लगा दी गई है। सिंगापुर फूड एजेंसी ( SFA ) की ओर से पिछले दिनों जारी आदेश में कहा गया है कि इस मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है। एथिलीन ऑक्साइड ( Ethylene Oxide ) एक पेस्टीसाइड ( Pesticide found in Everest Masala  कीटनाशक ) है। इसे खाने में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। 

प्रोडक्ट को रिकॉल करने का आदेश जारी

सिंगापुर फूड एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ( एसएफए ) ने एवरेस्ट फिश करी मसाला को वापस करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें एथिलीन ऑक्साइड तय मात्रा से ज्यादा है. इस मसाला ब्रांड को सिंगापुर में एसपी मुथैया एंड संस पीटीई लिमिटेड ने मंगाया था। एसएफए ने कंपनी को निर्देश दिया है कि वह इस प्रोडक्ट का रिकॉल शुरू करें।

मामले की पूरी जांच करेंगे  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बारे में बयान दिया है कि एवरेस्ट एक 50 साल पुराना प्रतिष्ठित ब्रांड है। हमारे सारे प्रोडक्ट कड़ी जांच के बाद ही तैयार और एक्सपोर्ट किए जाते हैं। फिलहाल कंपनी आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रही है। कंपनी की क्वालिटी कंट्रोल टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी।

एसएफए की कस्टमर्स से अपील, खाने से बचें यह मसाला 

एसएफए ने कस्टमर्स से अपील की है कि फिलहाल वह एवरेस्ट मसाला का इस्तेमाल खाने में न करें। अगर कस्टमर इसे खरीद चुके हैं तो फिलहाल इस्तेमाल से बचें। फूड एजेंसी ने कहा है कि अगर एथिलीन ऑक्साइड का लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। अगर आप इसे इस्तेमाल कर रहे थे और स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

 

Pesticide found in Everest Masala Ethylene Oxide एवरेस्ट मसाला एवरेस्ट के फिश करी मसाला Everest Fish Curry Masala Everest Masala banned