पीएचई एसडीओ को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी शिकायत।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
पीएचई एसडीओ को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ( ACB ) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है।  एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ( पीएचई एसडीओ / PHE SDO) छुईखदान में छापामार कार्रवाई कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से बिल पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी।

डेढ़ लाख रुपए के साथ पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ एसडीओ राजेश मडावे को रंगे हाथ पकड़। है। ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। तिवारी ने शिकायत में बताया था कि एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। इससे परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की। इसके बाद  एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया।

acb एंटी करप्शन ब्यूरो पीएचई एसडीओ PHE SDO एसडीओ राजेश मडावे
Advertisment