New Update
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hajj Yatra 2024: हजयात्रियों को लेकर भारत लौट रहे विमान को वापस मदीना लौटना पड़ा। इस विमान में 540 हजयात्री सवार थे। इनमें 361 हजयात्री छत्तीसगढ़ के थे। लगभग दो घंटे तक सभी यात्री आसमान में 40 हजार की ऊंचाई फंसे हुए थे। आलम यह था कि लोगों को विमान में घबराहट होने लगी। विमान में सवार लोग दुआएं पढ़ने लगे थे। महिलाओं ने अपने बच्चों को गोद में उठा लिया था। सभी यात्री पैनिक करने लगे थे।
दरअसल, सऊदी अरब के मदीना से लौटते वक्त हजयात्रियों के विमान जंबो जेट में खराबी आ गई। इस विमान में 540 यात्री सवार थे। तभी अचानक विमान का एसी बंद हो गया। इससे विमान में लोगों को सफोकेशन होने लगा। विमान के पायलट ने जेद्दा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमिशन मांगी लेकिन रनवे खाली नहीं था, जिसके कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली। इस परिस्थिति में एयरलाइंस ने फैसला लिया कि विमान को वापस मदीना में ही लैंड कराया जाए। इस दौरान, विमान में मौजूद महिलाएं और पुरुष अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित थे और अंत में वे बिना किसी अनुकूलता के देरी के बावजूद सुरक्षित रूप से मुंबई पहुंचे।
विमान में सबसे ज्यादा यात्री रायपुर के थे। रायपुर से 116 यात्री, बिलासपुर के 25, दुर्ग के 43 नांदगांव के 31, कोंडागांव के 20, सूरजपुर के 3, मुंगेली, बालोद, गरियाबंद, नारायणपुर व बेमेतरा के 2, कोरिया के 15, कोरबा के 10, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के 11, महासमुंद के 14, कांकेर, कवर्धा व बस्तर के 6-6, सरगुजा, जांजगीर के 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 8, धमतरी व बलौदाबाजार के 12, बलरामपुर के 5 लोग सवार थे।