PM मोदी छत्तीसगढ़ के नेताओं से करेंगे दिल की बात, लिस्ट में 22 के नाम शामिल

PM मोदी छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे। इस बातचीत में अनुभव और आगामी रणनीति पर फोकस होगा। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रमन सिंह समेत कई नाम शामिल हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
pm modi to meet senior chhattisgarh bjp leaders on july 19
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ भाजपा नेताओं से संवाद करेंगे। यह संवाद संभवतः ऑनलाइन माध्यम से होगा, जिसमें वे उन नेताओं से चर्चा करेंगे, जिन्होंने उनके साथ संगठनात्मक या प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को अल्टीमेटम : भारत पर नजर डाली तो गोली तय

PM मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना रिश्ता 

हालांकि, स्थान और समय को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह चर्चा दिल्ली में आमने-सामने भी हो सकती है। बुधवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। वे खुद यहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं और कई नेताओं के साथ वर्षों तक संगठनात्मक कार्य में जुड़े रहे हैं। ऐसे में 22 वरिष्ठ नेताओं से यह संवाद सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि यादों और रणनीतियों से भरा होगा।

इन नेताओं से करेंगे संवाद

नेताओं के लिस्ट में वैसे तो कई नाम हैं, लेकिन, फिलहाल जो नाम सामने आए हैं, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ ही पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के नाम शामिल हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को अल्टीमेटम : भारत पर नजर डाली तो गोली तय

22 वरिष्ठ नेताओं से संवाद की तैयारी- प्रधानमंत्री मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के उन नेताओं से संवाद करेंगे जिन्होंने उनके साथ लंबे समय तक कार्य किया है।

ऑनलाइन या दिल्ली में आमने-सामने- संवाद के लिए फिलहाल ऑनलाइन माध्यम तय माना जा रहा है, लेकिन दिल्ली बुलावे की भी संभावना बनी हुई है।

शामिल होंगे कई प्रमुख चेहरे- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पुराने संबंधों को फिर से जोड़ेगा संवाद- मोदी का छत्तीसगढ़ से भावनात्मक रिश्ता रहा है, यह संवाद उसी जुड़ाव की एक झलक हो सकता है।

बुधवार को तय होगी अंतिम रूपरेखा- भाजपा संगठन के अनुसार, स्थान और समय को लेकर अंतिम निर्णय 17 जुलाई (बुधवार) तक लिया जाएगा।

 

शेड्यूल अभी तय नहीं

बता दें कि  संवाद के लिए अभी तक केवल तारीख तय की गई है। समय और  स्थान अभी तय नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये मानना है कि  नेताओं को दिल्ली से बुलावा आ सकता है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि ऑनलाइन माध्यम से भी संवाद किया जा सकता है। हालांकि, इस लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

Prime Minister Narendra Modi | PM मोदी छत्तीसगढ़ के नेताओं से करेंगे संवाद

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल PM मोदी छत्तीसगढ़ के नेताओं से करेंगे संवाद