PM Narendra Modi Government : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की गरीबी उन्मूलन स्कीम के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है। गरीबी दूर करने के नाम पर आम आदमी से बड़ी रकम ठग ली गई है। मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का है। जालसाजों ने लंदन की एंटोफोगास्टा कंपनी के नाम पर एक एप बनाया और ग्रामीणों को झांसे में ले लिए।
एजेंट ने गांव-गांव घूमकर डाउनलोड कराया एप
ठगी का शिकार बने लोगों ने डोंगरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति ने गांव-गांव घूमकर एक एप को डाडनलोड कराया। एप में एंटोफोगास्टा कंपनी की प्रोफाइल पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिखाई देते थे। गूगल सर्च में आ रहे रिजल्ट के अनुसार एंटोफोगास्टा लंदन की बड़ी कंपनी है। यह कंपनी रेलवे, माइनिंग के साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है।
मोदी सरकार से मिला प्रोजेक्ट
प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि कंपनी ने मोदी सरकार से गरीबी उन्मूलन को दूर करने के लिए अनुबंध किया है। इसके तहत कंपनी मोदी सरकार की गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का हिस्सा है।
इसके तहत कंपनी में निवेश करने पर वह अधिक से अधिक रिर्टन देगी। लोगों को झांसे में लेने के लिए कंपनी ने शुरुआत में 25 हजार के निवेश पर आकर्षक रिर्टन दिया।
इससे लोगों का भरोसा कंपनी पर हो गया। धीरे- धीरे कंपनी ने निवेश की रकम को 2 लाख रुपए न्यूनतम कर दिया। लोगों ने 2 लाख रुपए जमा करना शुरू कर दिया।
चार माह में करीब 400 लोगों से अच्छी खासी रकम जमा कराने के बाद कथित कंपनी का एप बंद हो गया। इसके बाद लोगों ने कंपनी के एजेंट प्रवीण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका भी मोबाइल नंबर बंद मिला। निवेशकों के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, वह भी बंद हो गया।
2029 तक गरीबी दूर करने का लक्ष्य
कंपनी के एजेंट ने लोगों को बताया था कि मोदी सरकार ने 2029 तक देश में गरीबी को दूर करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने लोगों को निवेश पर 10 गुना तक रिर्टन देने का प्लान तैयार किया है। डोंगरगांव थाना टीआई उपेंद्र शाह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।