छत्तीसगढ़ में पावर ब्लॉक... 9 ट्रेनें हुईं कैंसिल, स्टेशन जाने से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled In Chhattisgarh : अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। त्योहारी सीजन के समय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Power block in Chhattisgarh 9 trains cancelled

Train Cancelled In Chhattisgarh : अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। त्योहारी सीजन के समय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पावर ब्लॉक हुआ है। इसके चलते बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 9 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। यह जानकारी रेलवे विभाग ने जारी की है। 

 दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत 26 से 29 सितंबर के बीच 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का समय और रुट बदल दिया गया है। बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

रेलवे विभाग ने 26, 27 और 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया है। रेलवे ने जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर लांच किया जाएगा। इसके चलते मार्ग पर पावर ब्लॉक किया गया है।

मार्ग पर कार्य चलने के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग से आवागमन करने वालों को सहूलियत होगी,क्योंकि अभी उन्हें ट्रेनों के गुजरने तक ठहरना पड़ता है।

ये खबर भी पढ़िए...रामलला दर्शन योजना : मंत्री ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, स्टेशन में गुंज उठा 'जय श्री राम' का नारा

ये ट्रेनें कैंसिल

1) 26 सितंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) 26 और 29 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) 27 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4) 27 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5) 28 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6)28 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7)29 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
8)29 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
9) 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

इनका बदला समय

1) 26 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
2) 26 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां-

29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए विकास कार्यों के लिए सहयोग की आशा व्यक्त की है।

इन ट्रेनों का बदला रूट 

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 25 से 27 सितंबर के बीच आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

1)  25 से 27 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा रोड–ईब के रास्ते योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
2)  25 से 27 सितंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड के रास्ते पुरी पहुंचेगी।
3) 25 से 27 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा के रास्ते आरा पहुंचेगी ।
4) 24 से 26 सितंबर को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी के रास्ते दुर्ग पहुंचेगी ।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक क

bilaspur train cancelled Train Cancelled List Chhattisgarh Train cancelled list CG Train cancelled Chhattisgarh Train Cancelled train cancelled