/sootr/media/media_files/2025/08/22/power-not-chair-but-person-sitting-on-it-new-minister-video-causes-stir-2025-08-22-09-48-50.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में शपथ लेने वाले मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ की एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए तंज कसा— “भाजपा के नए मंत्री की तरफ से पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश”।
पॉवर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है - खुशवंत साहेब
दरअसल वीडियो में खुशवंत साहेब मूंछों पर ताव देते हुए कहते नजर आ रहे हैं— “पॉवर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है और जो कुर्सी पर बैठा है, वही पूरा पावर हाउस है।” यह वीडियो वायरल होते ही सियासी हलकों में बहस छिड़ गई।
कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री खुशवंत ने सफाई दी कि यह वीडियो पांच साल पुराना है और इसे दुर्भावनावश शपथ ग्रहण के तुरंत बाद वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है। मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने पांच साल तक सतनामी समाज का अपमान किया, जबकि भाजपा समाज को सम्मान और पद दे रही है।
वीडियो से सियासी सरगर्मी तेज
खुशवंत का कहना है कि कांग्रेस नेताओं को समाजहित में उठाए गए कदम हजम नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे पुराने वीडियो को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक यह वीडियो आज का नहीं, बल्कि बीते समय का है और इसे संदर्भ से हटकर फैलाया जा रहा है।
5 बिंदुओं में समझें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ मंत्री गुरु खुशवंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। - वीडियो में साउथ फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आए। - कांग्रेस ने पोस्ट कर भाजपा पर साधा निशाना। - खुशवंत बोले – वीडियो 5 साल पुराना है। - भाजपा ने कांग्रेस पर समाज का अपमान करने का लगाया आरोप। |
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे हास्य का विषय बता रहे हैं तो कुछ इसे गंभीर राजनीतिक संदेश मान रहे हैं। फिलहाल यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
CG Congress | मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का वीडियो वायरल | cg political news | CG Politics | Chhattisgarh politics | Chhattisgarh Politics News | छत्तीसगढ़ सियासत गर्म
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧