/sootr/media/media_files/2025/08/24/puja-special-train-run-from-october-schedule-released-2025-08-24-14-55-21.jpg)
रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन को देखते हुए दुर्ग व हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन आठ फेरों के लिए चलेगी, जिससे त्योहारी सीजन में दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के अनुसार 08760 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दुर्ग स्टेशन से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:10 बजे हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में 08761 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:30 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलकर अगले दिन 15:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन के चलने से इस रेल मार्ग पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा।
इस समय पर होगा परिचालन
08760 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन स्पेशल-यह ट्रेन दुर्ग से 10:45 बजे रवाना होकर रायपुर 11:20 बजे, उसलापुर 13:20 बजे, पेंड्रारोड 14:55 बजे, अनूपपुर 15:35 बजे, शहडोल 16:15 बजे, उमरिया 17:09 बजे, कटनी मुरवारा 18:40 बजे, दमोह 20:20 बजे, सागर 22:25 बजे, झांसी 01:55 बजे , आगरा कैंट 06:15 बजे और हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन में 11:10 बजे पहुंचेगी।
08761 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल – यह ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन से 12:30 बजे रवाना होकर आगरा कैंट 15:40 बजे, झांसी 19:25 बजे, सागर 02:10 बजे, दमोह 03:25 बजे, कटनी मुरवारा 06:10 बजे , उमरिया 07:36 बजे, शहडोल 08:35 बजे, अनूपपुर 09:15 बजे, पेंड्रारोड 09:57 बजे और उसलापुर रेलवे स्टेशन में 11:50 बजे पहुंचकर 12:00 बजे रवाना होगी। यहां से छूटने के बाद ट्रेन रायपुर 13:50 बजे और दुर्ग 15:00 बजे पहुंचेगी।
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन | CG Railway | CG railway job vacancy | cg railway update | cg railways
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧