/sootr/media/media_files/2025/07/22/railway-cancelled-26-trains-many-routes-changed-2025-07-22-17-11-08.jpg)
बिलासपुर रेलवे जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के चलते ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। इस बार बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा, जिसके फलस्वरूप हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को 23 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल किया गया है। वहीं, कई गाड़ियां बदले रूट से चलाई जाएगी। दूसरी तरफ उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण एक व दो अगस्त को इस रूट ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के बजाए इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
कई परियोजनाओं पर चल रहा कामरेल प्रशासन ने कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरी जोन में कई परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है। इसमें बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है, यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू और नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी।
लाइन विस्तार का काम जोरों पर- बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किमी रेल लाइन प्रोजेक्ट के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित किया गया है। ट्रेनों पर पड़ा असर- 23 से 30 अगस्त तक हावड़ा-मुंबई मार्ग की 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई रूट होंगे डायवर्ट- मथुरा-अगरा रेल सेक्शन में निर्माण कार्य के कारण 1-2 अगस्त को कुछ ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। प्रोजेक्ट का उद्देश्य- परिचालन सुगमता, नई गाड़ियों के लिए रास्ता और ट्रेनों की समयबद्धता सुधारने के लिए लाइन जोड़ी जा रही है। रेलवे का खेद जताना- यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक इंतज़ाम नहीं किया गया, रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया। |
206 KM पर तीसरी और चौथी लाइन कनेक्टिविटी
बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यह कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जाएगा। रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसलिए ये कार्य किए जा रहे है। हालांकि, रेल विकास से संबधित इस कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा। लेकिन, आने वाले समय में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
23 से 26 अगस्त तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 से 27 अगस्त तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 अगस्त को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 अगस्त को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 अगस्त को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 अगस्त को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 अगस्त को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 अगस्त को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 अगस्त को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अगस्त को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23, 25 एवं 26 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25, 27 एवं 28 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
train cancelled | bilaspur train cancelled | CG Train cancelled | Chhattisgarh Train Cancelled | Train Cancelled List | ट्रेन कैंसिल | छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल | छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧