बारिश का कहर... मूसलाधार बरसात से बह गई पुलिया, दो हिस्सों में कटी सड़क

छत्तीसगढ़ में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पेंड्रा इलाके में पुल बह जाने से जहां 6 गांवों का संपर्क कट गया है, वहीं बिलासपुर और दुर्ग में भारी बारिश और हादसों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rain havoc Culvert washed away torrential rain road cut into two parts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेंड्रा इलाके में लगातार हो रही बारिश से केवची-पीपरखुटी के बीच कौहा नाले पर बना पुल बह गया। जिससे पेंड्रा-केवची-अमरकंटक और अमरकंटक-केवची-बिलासपुर मेन रोड पूरी तरह से बंद हो गया है। जबकि 6 गांव केवंची, आमडोब, जोगीसार, बेलपत, गौरखेड़ा, डूगरा का संपर्क का कट गया है। वहीं अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु केवची में फंस गए हैं।

श्रद्धालुओं और यात्रियों को लौटने के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता ही बचता है, लेकिन इस रोड पर आवाजाही प्रतिबंधित है। हालांकि अफसर स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं, उनके मुताबिक जल्द ही रास्ते को फिर से बहाल किया जाएगा।

इससे पहले बिलासपुर में रातभर हुई बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। वहीं सरगुजा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। दुर्ग जिले के जमराव एनीकट में बहे दूसरे नाबालिग का भी शव मिल गया। एनीक​​​​​​ट से 30 मीटर दूर आशीष की बॉडी मिली है।

इस बीच मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 24 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसके असर से ऐसी स्थिति बन रही है। 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।

रायपुर से घूमने निकले थे 6 लड़के

दुर्ग जिले के जमराव एनीकट से 2 नाबालिगों की बहने की घटना बुधवार शाम की है। इनमें से एक मृतक की पहचान यशवंत हरपाल (16) और दूसरे मृतक की पहचान आशीष साहू (16) के रूप में हुई, SDRF की टीम ने गुरुवार सुबह आशीष का शव बरामद किया। बता कि रायपुर के आमापारा इलाके से 6 लड़के घूमने निकले थे।

इस दौरान वे एनीकट पहुंचे यहां खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नदी में नहाने उतरे थे, जो तेज बहाव में बह गए, बाकी दोस्तों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की मदद से यशवंत को बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

बिलासपुर में रात भर बारिश, घरों में घुसा पानी

बिलासपुर में बुधवार रात भर हुई बारिश के बाद शहर के निचली बस्तियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिसके चलते लोग रात भर परेशान होते रहे। शहर के पुराना बस स्टैंड, सरकंडा, तोरवा, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार, हंसा विहार, देवरीखुर्द, राजकिशोर नगर, मोपका, सिरगिटटी, मंगला, उसलापुर में लबालब पानी भर गया है।

 

पुल बहा, 6 गांवों का संपर्क टूटा- केवची-पीपरखुटी के बीच कौहा नाले पर बना पुल बह गया, 6 गांवों का संपर्क कट गया।

अमरकंटक के श्रद्धालु रास्ते में फंसे- अमरकंटक दर्शन से लौट रहे यात्री केवची में फंस गए, वैकल्पिक रास्ता टाइगर रिजर्व से होकर ही है।

दुर्ग में एनीकट में बहे दो किशोर- रायपुर से घूमने गए 6 दोस्तों में से 2 नदी में बह गए, SDRF ने दोनों के शव बरामद किए।

बिलासपुर में बारिश से घरों में पानी- शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया, कई इलाकों में सड़कें लबालब, लोगों को रतजगा करना पड़ा।

बस्तर में अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से खतरा- बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट, 25-26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी।

 

कई जगह सड़कों पर दो फीट तक पहुंच गया, जिससे यातायात में बाधा आई और लोग परेशान होते रहे। वहीं, सरकंडा, सिरगिट्टी और चुचुहियापारा के कई जगहों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इसके चलते लोगों को रतजगा करना पड़ा।

23 दिनों में 300 मिलीमीटर पानी बरसा

छत्तीसगढ़ में इस महीने यानी 23 दिनों में अब तक 300 MM तक बारिश हो चुकी है। इसमें में 198.2 MM यानी करीब 70% बारिश 01 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई है। इसके बाद 12 से 23 जुलाई के बीच इस महीने केवल 30% प्रतिशत पानी बरसा है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में एवरेज 12.1 MM बारिश ही हुई है, जो सामान्य वर्षा है। तापमान की बात की जाए तो 34.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म बिलासपुर रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर के DEO ऑफिस कैंपस में भरा पानी

इससे पहले रायपुर में बुधवार दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। रायपुर के DEO ऑफिस कैंपस में भी पानी भर गया। जिसके कारण यहां तक आने-जाने में लोगों को दिक्कतें हुईं। रायगढ़ में भी दोपहर साढ़े 3 बजे के बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh weather update Weather update Weather Updates Weather Update Today imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update