महतारी योजना : अनियमितता की जांच के कलेक्टर के निर्देश,आरोपी गिरफ्तार

बस्तर कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना में अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए। धोखाधड़ी के आरोप में वीरेंद्र जोशी का बैंक खाता सीज कर वसूली की कार्रवाई शुरू की गई।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
Raipur Bastar Collector Village Talur Mahtari Vandan Scheme

Raipur Bastar Collector Village Talur Mahtari Vandan Scheme Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur : छत्तीसगढ़ महतारी योजना के हितग्राहियों में सनी लियोन का नाम शामिल होने के मामले में पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर उस खाताधारक को गिरफ्तार किया है, जिसके खाते में कथित तौर पर सनी लियोन के नाम पर छत्तीसगढ़ महतारी योजना का पैसा जा रहा था। यह व्यक्ति बस्तर जिले के बस्तर थाना के तालुर का रहने वाला वीरेंद्र जोशी है। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए थे। प्रारंभिक पूछताछ में वीरेंद्र जोशी ने किसी फॉर्म को भरे जाने से इंकार किया है।

सनी को मिल रहे हजार रुपए

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है।

क्यों खरीदें 2025 का कैलेंडर जब Thesootr ही देगा हर त्योहार, हर तिथि की सटीक खबर

जालसाजी का पर्दाफाश

मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bastar News महतारी वंदन योजना CG News Mahtari Vandana Yojana सीएम विष्णु देव साय Sunny leone