रायपुर बनेगा छत्तीसगढ़ का NCR... राजधानी क्षेत्र अब बनेगा विकास का नया इंजन

छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर और उसके आसपास के शहरों को मिलाकर 'स्टेट कैपिटल रीजन' (SCR) विकसित करने की योजना को हरी झंडी दे दी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur become Chhattisgarhs NCR capital region new development engine
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार NCR की तर्ज पर राजधानी रायपुर और इसके आस-पास के इलाके के विकास के लिए 'स्टेट कैपिटल रीजन' बनाकर विकसित करने जा रही है। सरकार का मानना है कि, विकसित 'स्टेट कैपिटल रीजन' छत्तीसगढ़ का नया ग्रोथ इंजन बनेगा। विधानसभा के मानसून सत्र में ही इस संबंध में विधेयक को मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के साथ ही 'स्टेट कैपिटल रीजन‘ ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर के क्षेत्रों को कैपिटल रीजन में शामिल किया गया है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार-वाणिज्य के लिए तैयार होगा अनुकूल वातावरण

भौगोलिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश के केंद्र में स्थित होने के साथ-साथ व्यापार, वाणिज्य और उद्योग के प्रमुख केन्द्र के रूप में उभर रहा है। CM विष्णु देव साय की यह पहल पर स्टेट कैपिटल रीजन में योजनाबद्ध और शहरी विकास की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए, स्टेट कैपिटल रीजन को विकसित करने की योजना बनाई गई है। 

इससे राजधानी और आसपास के शहरों का प्लान्ड डेव्हलपमेंट होगा। साथ ही शहरी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण तैयार होगा। इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं बढ़ेंगी। स्टेट कैपिटल रीजन में शामिल शहरों में वर्ष 2031 तक 50 लाख से अधिक की आबादी रहने का अनुमान है। 

बढ़ते शहरीकरण और आबादी के दबाव को कम करने तथा बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यहां राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन करने का प्रावधान रखा गया है। यह प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण आदि के अनुरूप होगा।

पर्यावरण के अनुकूल योजनाबद्ध होगा विकास

राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही आवास एवं पर्यावरण, नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण विभाग के मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिव, राज्य शासन द्वारा नामित सदस्यों में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का प्रतिनिधित्व करने वाले चार विधायक, स्थानीय प्राधिकरण का प्रतिनिधित्व करने वाले चार निर्वाचित सदस्य होंगे। 

रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर होंगे शामिल- SCR के दायरे में राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर को शामिल किया गया है।


मिलेगा प्लान्ड डेवेलपमेंट और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर- SCR में आधुनिक ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।


बढ़ती आबादी के लिए प्राधिकरण का गठन- SCR क्षेत्र में 2031 तक 50 लाख से अधिक की आबादी होने का अनुमान है।


मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष, विधायकों को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व- SCR प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, साथ में चार विधायक और चार निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।


पर्यावरण के अनुकूल होगा विकास, बजट में मिला फंड- SCR में भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण-संवेदनशील विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

 

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण इसके सदस्य संयोजक होंगे। यह प्राधिकरण भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण अनुकूल योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करेगा। वर्ष 2024-25 के बजट में स्टेट केपिटल रीजन कार्यालय की स्थापना के लिए सर्वेक्षण एवं डीपीआर बनाने के लिए भी 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे कार्य के लिए भी 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

CG News | cg news hindi | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News CG News रायपुर chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg news today