रायपुर. राजधारनी में लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने एक कारोबारी पर दिन दहाड़े अटैक किया है। जानलेवा हमले में कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल पर गोली चलाई गई हैं। बताया जा रहा है कि 2 बार फायरिंग की गई, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है। दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी।
छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वारदात को कारोबारी को डराने के लिए अंजाम दिया गया है, जिससे वह टैरर टैक्स की रकम दे सकें। वारदात अग्रवाल के ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पासकी है। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं।
बताया जा रहा है कि कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी और उनके बेटे राजेश अग्रवाल की कंपनी छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सड़क निर्माण से जुड़े काम करती है। इस कंपनी को झारखंड में भी सड़क निर्माण का काम मिला है।
रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि पचपेड़ी नाके से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर कारोबारी के ऑफिस के सामने 2 बाइक सवार फायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।
बाइक बरामद
शूटर तेलीबांधा चौक के पास अनुपम नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक खड़ी कर फरार हो गए। वारदात में जो बाइक इस्तेमाल हुई है, वह झारखंड नंबर की है। आशंका है कि यह बाइक चोरी की भी हो सकती है। इसमें फेक नंबर प्लेट भी लगी हो सकती है।