मंहगे हुए फ्लाइट्स के टिकट, दिवाली से पहले इतने तक बढ़ी कीमत

Raipur Flights Ticket Price Increased : बैक-टू-बैक त्यौहारों के वजह से लोगों का आवागमन बढ़ गया है। इस वजह से ट्रेनों, फ्लाइट्स में लगातार भीड़ बढ़ रही है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur Flights Ticket Price Increased before diwali
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Flights Ticket Price Increased : बैक-टू-बैक त्यौहारों के वजह से लोगों का आवागमन बढ़ गया है। इस वजह से ट्रेनों, फ्लाइट्स में लगातार भीड़ बढ़ रही है। रेलगाड़ियों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से लोग बसों और फ्लाइट्स से सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए फ्लाइटों में किराए में औसतन 25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया गया है। यात्रा के एक दो दिन पहले टिकट बुक कराने पर फेयर आसमान पर पहुंच गए है।

रविवार को हैदराबाद का किराया 8900 से 12500 रुपए, मुंबई का 17000 रुपए, कोलकाता का 10500 रुपए, चेन्नई का 11000 रुपए तक पहुंच गया है। बताया जाता है कि त्योहारी और कारोबारी सीजन को देखते हुए लोगों का आवागमन बढ़ गया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पिछले सप्ताहभर में औसतन 50000 लोगों का आवागमन हो रहा है।

पखवाड़ेभर में हैदराबाद के लिए नई और अहमदाबाद फ्लाइट रोजाना संचालित हो रही है। वहीं 27 अक्टूबर से पुणे और चेन्नई के लिए अब डेली फ्लाइट मिलने लगेगी। ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि त्योहारों के चलते लोगों का आवागमन बढ़ा है।

अभी महंगे रहेगी टिकट की कीमत

फ्लाइट का फेयर त्योहारी सीजन के बाद सामान्य होने की उम्मीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है। उनका कहना है कि लोगों का आवागमन बढ़ने के कारण किराया भी बढ़ा है। यात्रा करने से 15 से 20 दिन बाद का टिकट लेने पर उनके फेयर सामान्य रहते है। वहीं यात्रियों की संख्या कम होने पर विमानन कंपनियों द्वारा ऑफर चलाया जाता है।


विशाखापट्टनम के लिए शुरू होगी फ्लाइट

पुणे और चेन्नई के लिए 27 अक्टूबर से रोजाना फ्लाइट शुरू होने के बाद नवंबर में जयपुर, राजकोट, सूरत, पटना और विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। उक्त 5 शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस के साथ ही अन्य विमानन कंपनियां तैयारियों में जुटी हुई हैं।

बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट के साथ ही इन क्षेत्रों के लिए एयर ट्रैफिक और यात्रियों की संख्या का सर्वे किया जा रहा है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि जयपुर के लिए तो विंटर सीजन में शेड्यूल भी तय हो गया है। 13 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट एयर इंडिया में विलय होते ही विशाखापट्टनम फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

चेतावनी के चलते नहीं बढ़ा किराया

परिवहन विभाग की चेतावनी के चलते यात्री बसों का किराया फिलहाल नहीं बढ़ाया गया है। लेकिन, भीड़ बढ़ते ही किराए में इजाफा हो सकता है। हालांकि सभी फ्लाइंग स्क्वाड और आरटीओ को किराए की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।


इतना होगा किराया

कोलकाता 7000—8000 5000- 6000
दिल्ली 7000 —8000 5500—6000
मुंबई 8000—9000 6000—7000
हैदराबाद 7000—8000 5000— 6000
चेन्नई 8000—9000 6000—7000

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Flights Ticket Price Increased Raipur Flights Ticket Price Increased swami vivekanand airport raipur raipur flights मंहगे हुए फ्लाइट्स के टिकट swami vivekanand airport Flights Ticket Price Increased in raipur