Raipur Lady Bachchi Don : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम कंट्रोल होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। वहीं, राजधानी में ही 20 लाख की लूट का भी मामला सामने आया है। इस सब के बीच प्रदेश में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कल यानी 18 अक्टूबर को गृह विभाग की मीटिंग बुलाई है।
नाबालिग की हत्या के मामले में जमानत पर है
जानकारी के अनुसार एक युवक पर रायपुर की लेडी डॉन बच्ची ने ब्लेड से हमला कर किया है। हालांकि, पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ज्ञात हो कि लेडी डॉन बच्ची हत्या के मामले में जमानत पर है। उस पर नाबालिग की हत्या का केस दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि लेडी डॉन बच्ची वही लड़की है, जिसने 2022 में कंकाली तलाब के सामने एक मूकबधिर युवक की गला रेतकर जान ले ली थी। इसका वीडियो भी उस समय जमकर वायरल हुआ था। लेडी डॉन बनी बच्ची को शुरू से ही अपराध की दुनिया में जाने का शौक था। क्रिमिनल्स के साथ उसका उठना बैठना था। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसने चाकू लहराते हुए गुंडे-बदमाशों की तरह भाव भंगिमा बनाते हुए वीडियो शूट कराए, जिन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल किया था।
मुजगहन इलाके में वेंकट हॉस्पिटल के सामने लूट
रायपुर के मुजगहन इलाके में वेंकट हॉस्पिटल के सामने 20 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक युवक से 20 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अपने काम से जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और रुपए लूट लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। मुजगहन थाने की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
सीएम साय ने बुलाई मीटिंग
छत्तीसगढ़ में वारदात की लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं। बलौदा बाजार, लोहारीडीह के बाद पिछले दिनों सूरजपुर में बड़ी वारदात हुई। इन घटनाओं के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को गृह विभाग की मीटिंग बुलाई है। इसमें उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डीजीपी सहित राज्य के आला अफसर बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था, नक्सल अभियान पर चर्चा की समीक्षा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें