रंगाई-पुताई और मरम्मत के नाम पर लगाया 14 लाख का चूना, 2 अफसर निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार में नवाचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरम्मत और रंगाई-पुताई के नाम पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विभाग को 14 लाख 28 हजार रुपए का चूना लगा दिया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
raipur-lok-nirman-vibhag-bhrastachar-innovation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार में नवाचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरम्मत और रंगाई-पुताई के नाम पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विभाग को 14 लाख 28 हजार रुपए  का चूना लगा दिया। जांच में आरोपों की पुष्टि पाए जाने पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

अफसरों पर हैं ये आरोप

आरोप है कि लोक निर्माण विभाग उपसंभाग सरायपाली की तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी शिखा पटेल ने 1 लाख 51 हजार रुपए तो तत्कालीन प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अरविंद किशोर देवांगन की ओर से 12 लाख 77 हजार रुपए का माप दर्ज किया गया था । इस तरह से इन दोनों अफसरों ने कुल 14 लाख 28 लाख रुपए का माप दर्ज किया था।

raipur-lok-nirman-vibhag-bhrastachar-innovation the sootr

माप के अनुसार नहीं हुआ काम


इन अफसरों ने रकम तो खर्च कर दी। लेकिन काम नहीं होने की शिकायत पर मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र रायपुर ने उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया था। समिति की जांच में खुलासा हुआ कि माप तो दर्ज किया गया, लेकिन इसके अनुसार काम नहीं हुआ।

काम की गुणवत्ता पर उठे सवाल

जांच में पाया गया कि  सरायपाली के सरकारी हाईस्कूल भवन और शासकीय हाई स्कूल भवन (मंदिर) में प्लास्टर, मरम्मत एवं पुट्टी, ब्लॉक कालोनी के एच टाईप क्वॉर्टर में पुताई के अलावा एसडीओ एग्रीकल्चर क्वार्टर भवन में काम का अभाव देखने को मिला। इसके अलावा तहसील कार्यालय सरायपाली में पूर्व निर्धारित काम नहीं हुआ था। साथ ही कन्या हाई स्कूल सरायपाली में पोस्ट वॉटर प्रूफिंग का काम नहीं हुआ। इसके साथ ही पांच एच टाइप क्वॉर्टर में भी काम की कमी थी।

दो अधिकारी निलंबित

इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत शिखा पटेल और अरविंद किशोर देवांगन को निलंबित कर दिया गया है।

FAQ

1. यह मामला किस विभाग से जुड़ा है और क्या आरोप हैं?
यह मामला छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़ा है। आरोप है कि मरम्मत और रंगाई-पुताई के नाम पर 1 लाख 51 हजार और 12 लाख 77 हजार रुपए के माप दर्ज कर कुल 14 लाख 28 हजार रुपए का गबन किया गया, जबकि वास्तविक रूप से काम नहीं हुआ।
2. किन अधिकारियों पर आरोप लगा है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?
शिखा पटेल (तत्कालीन उपसंभागीय अधिकारी) और अरविंद किशोर देवांगन (तत्कालीन प्रभारी उपसंभागीय अधिकारी) पर आरोप है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद, उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है।
3. जांच में किन कार्यों में अनियमितता पाई गई?
जांच में पाया गया कि निम्न स्थानों पर कार्य या तो अधूरे थे या बिल्कुल नहीं हुए । सरकारी हाई स्कूल भवन, सरायपाली ब्लॉक कॉलोनी के एच टाइप क्वॉर्टर एसडीओ एग्रीकल्चर क्वार्टर तहसील कार्यालय, सरायपाली कन्या हाई स्कूल, सरायपाली (पोस्ट वॉटर प्रूफिंग का काम नहीं हुआ)
यह मामला सामने कैसे आया और जांच किसने की?
काम नहीं होने की शिकायत मिलने पर, लोक निर्माण विभाग रायपुर के मुख्य अभियंता ने उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की थी। जांच में फर्जी माप और घटिया गुणवत्ता के आरोप सिद्ध हुए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार | Public Works Department | negligence of Public W रायपुर न्यूज | सीजी न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | सस्पेंड | फर्जीवाड़ा | घोटाला रायपुर न्यूज | सीजी न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | सस्पेंड | फर्जीवाड़ा | घोटाला thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg news hindi | cg news hindi | CG News | Chhattisgarh News | corruption | SUSPEND | Corrupt officer suspended | Suspended | negligence of Public Works Department

 रायपुर न्यूज | सीजी न्यूज | छत्तीसगcg news hindi | cg news hindi | CG News | Chhattisgarh News | corruption | SUSPEND | Corrupt officer suspended | Suspended | negligence of Public Works Departmentढ़ न्यूज | सस्पेंड | फcg news hindi | cg news hindi | CG News | Chhattisgarh News | corruption | SUSPEND | Corrupt officer suspended | Suspended | negligence of Public Works Departmentर्जीवाड़ा | घोटाला 

cg news hindi cg news hindi CG News Chhattisgarh News corruption SUSPEND Corrupt officer suspended Suspended negligence of Public Works Department Public Works Department लोक निर्माण विभाग लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार रायपुर न्यूज सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज सस्पेंड फर्जीवाड़ा घोटाला
Advertisment