'छोटा हाथी' ने उगली एक टन चांदी की सिल्लियां... यह देख पुलिस के उड़े होश

Raipur one ton silver ingots seized : करीब एक टन चांदी जब्त होने की बात सराफा बाजार में आग की तरह फैल गई। सराफा कारोबारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि इतनी भारी मात्रा में चांदी किसकी है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur one ton silver ingots seized Chota Hathi loading auto the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur one ton silver ingots seized : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छोटा हाथी लोडिंग ऑटो ( छोटा हाथी ) से करीब एक टन चांदी की सिल्लियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने रुटीन चेकिंग के लिए छोटा हाथी को रोका था। जब पुलिस ने लोडिंग में भरे सामान को चेक किया तो उसके होश उड़ गए। मामला रायपुर के भीड़भरे मौदहापारा इलाके का है। घटना सोमवार शाम की है।

मौदहापारा इलाके की घटना

त्योहार के चलते पुलिस को चेकिंग के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। पुलिस शाम को मौदहापारा इलाके में चेकिंग कर रही थी। इस बीच सिपाहियों ने एक छोटा हाथी लोडिंग ऑटो को रोका।

चेकिंग प्वॉइंट पर क्राइम ब्रांच के जवान भी मौजूद थे। लोडिंग में छोटे-छोटे कार्टन भरे हुए थे। सिपाहियों ने जैसे ही इनमें से एक कार्टन का सामान चेक किया तो उसके अंदर चांदी की सिल्लियां थीं। यह देख पुलिस वाले सन्न रह गए।

इसके बाद चेकिंग प्वॉइंट पर तैनात सिपाहियों ने लोडिंग में लदे सभी 51 कार्टन चेक किए। इन सभी में चांदी की सिल्लियां ही भरी थीं।

लोडिंग से 928 किलो यानी करीब एक टन चांदी बरामद की गई है। लोडिंग ऑटो पर डीडी नगर क्षेत्र का रहने वाला सन्नी सिंह नाम का युवक मौजूद था। उसके पास से चांदी के मालिकाना हक वाले कोई वैध कागज नहीं मिले। चादी की कीमत करीब साढे 9 करोड़ रुपए है।

जीएसटी की टीम को भी बुलाया

पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी जब्त करने के बाद साथ ही मौके पर जीएसटी की टीम को भी बुलवा लिया था। चांदी का असली मालिक सामने आने के बाद जब इस संबंध में कागजात पेश किए जाएंगे, तब जीएसटी की टीम इन डॉक्यूमेंट्स को चेक करेगी। जीएसटी पता लगाएगी कि चांदी के लिए टैक्स के भुगतान के साथ अन्य जरूरी कागजी कार्रवाई की गई थी या नहीं।

सराफा कारोबारियों में मची खलबली

सन्नी सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि यह चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाई गई है। करीब एक टन चांदी जब्त होने की बात सराफा बाजार में आग की तरह फैल गई। सराफा कारोबारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि इतनी भारी मात्रा में चांदी किसकी है। पुलिस भी चांदी के मालिक का पता लगाने में जुट गई है।

CG News cg news hindi Raipur one ton silver ingots seized Silver ingots seized Raipur छोटा हाथी लोडिंग से चांदी जब्त रायपुर में छोटा हाथी लोडिंग से चांदी जब्त छत्तीसगढ़ में छोटा हाथी लोडिंग से चांदी जब्त