CG Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, नवंबर में 9 दिन रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल्स

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए बड़ी खबर! नवंबर में रेलवे ने कई ट्रेनों पर रोक लगा दी है। शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण का असर रायपुर रूट की एलटीटी-शालीमार और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर सीधा पड़ेगा। जानिए किन तारीखों पर ट्रेनें रहेंगी रद्द ।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-shalimar-trains-cancelled-yard-modernization-november-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल अंतर्गत शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य का असर अब छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा। यह कार्य 13 से 23 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसके कारण रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें आंशिक या पूरी तरह रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों को ध्यान में रखें।

रद्द रहने वाली ट्रेनें (LTT–शालीमार रूट)

रेलवे के अनुसार, मुंबई (एलटीटी) से शालीमार जाने वाली और वहां से लौटने वाली प्रमुख ट्रेनें इन तिथियों में बंद रहेंगी-

18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस:
रद्द तिथि — 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर 2025

18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस:
रद्द तिथि — 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 नवंबर 2025

12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस:
रद्द तिथि — 12, 13 और 19 नवंबर 2025

12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस:
रद्द तिथि — 14, 15 और 21 नवंबर 2025

ये खबर भी पढ़ें... cg railway update: रायगढ़ स्टेशन में चौथी रेल लाइन का विस्तार से 18 ट्रेनें प्रभावित, कई विलंब और मार्ग परिवर्तित

ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 16 दिन तक परेशान रहेंगे यात्री

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें (Short Termination)

12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस (18 नवंबर)
→ यह ट्रेन संतरागाछी स्टेशन तक ही चलेगी।
→ शालीमार–संतरागाछी के बीच रद्द।
→ वापसी में 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को संतरागाछी से ही रवाना होगी।

12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस (19 नवंबर)
→ यह ट्रेन संतरागाछी तक ही चलेगी, शालीमार तक नहीं जाएगी।
→ वापसी में 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस 21 नवंबर को संतरागाछी से रवाना होगी।

छत्तीसगढ़ पर सीधा असर

इन सभी ट्रेनों का संचालन मार्ग रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से होकर गुजरता है, इसलिए शालीमार एक्सप्रेस रद्द होने से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएँ प्रभावित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे टिकट रद्द करने या यात्रा स्थगित करने से पहले ट्रेन की स्थिति NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर जांच लें।

रायपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह अस्थायी बंदी शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में ट्रेनों की समयबद्धता और परिचालन क्षमता में सुधार होगा।

यात्रियों के लिए सुझाव:

  • अपनी यात्रा से पहले ट्रेन नंबर और तारीख अवश्य जांचें।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की स्थिति अपडेट देखें।
  • आवश्यक होने पर वैकल्पिक ट्रेनों या मार्गों का चयन करें।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 25 डायवर्ट, 2 चलेंगी लेट, देखें लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें... बदहाल रेलवे : बीकानेर के कोलायत में मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, बीकानेर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन रद्द

cg railway update CG Train cancelled खड़कपुर रेल मंडल दक्षिण पूर्व रेलवे शालीमार एक्सप्रेस रद्द
Advertisment