रामावतार जग्गी हत्याकांड : दो CSP, एक TI सहित 28 की उम्र कैद बरकरार

4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें अमित जोगी ( Amit Jogi ) का नाम भी शामिल था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
रामावतार जग्गी हत्याकांड  दो CSP, एक TI सहित 28 की उम्र कैद बरकरार द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. एनसीपी नेता रामावतार जग्गी हत्याकांड ( Ramavatar Jaggi murder case ) में हाईकोर्ट का फैसला आ गया। हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के आरोपियों की अपील खारिज करते हुए 28 लोगों की उम्र कैद की सजा बरकरार रखा है।

अमित जोगी भी थे आरोपी

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस अरविंद वर्मा डिवीजन बैंच ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। आजीवन कारावास की सजा पाने वालों में दो तत्कालीन सीएसपी और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह शामिल है। 4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे। इनमें से दो बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे और एक अमित जोगी ( Amit Jogi ) को छोड़कर बाकी 28 लोगों को सजा हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट के दोषियों की अपील को खारिज किए जाने के बाद रामवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था। सभी अभियुक्तों को सजा सुनाई गई। हमारा परिवार शुरु से कहता रहा कि यह राजनतिक षड़यंत्र था।

Amit Jogi अमित जोगी Ramavatar Jaggi murder case रामावतार जग्गी हत्याकांड