New Update
/sootr/media/media_files/7CjlTPI4F1qdTLIVtjPE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Ranu Sahu eow case. निलंबित आईएएस रानू साहू की EOW केस में जमानत याचिका खारिज हो गई है। रानू की जमानत याचिका पर मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने बुधवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
Advertisment
जमानत मिली फिर भी जेल से बाहर आना मुश्किल
ज्ञात हो कि कोल स्कैम केस में रानू साहू और दीपक टांक को सुप्रीम कोर्ट से 7 अगस्त तक की जमानत मिली हुई है। हालांकि, बुधवार को टांक को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन रानू साहू का जेल से बाहर आना मुश्किल है। वजह, कोल स्कैम की जांच ईडी कर रही, जिसमें साहू को जमानत मिली है,लेकिन इसके साथ ही उन पर ईओडब्ल्यू का केस भी चल रहा है। इसमें उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। ज्ञात हो कि टांक पर EOW का केस नहीं है, जिसके चलते उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया है।