इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) भर्ती प्रक्रिया में बड़ा अपडेट जारी किया है। कृषि विज्ञान केंद्रों में 41 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) भर्ती के लिए स्कोरशीट जारी कर दी गई है। स्क्रीनिंग के बाद उम्मीदवारों ने अपने एकेडमिक रिकार्ड के अनुसार कितना स्कोर हासिल किया है। इसकी जानकारी इसमें दी गई है। इंटरव्यू अगले महीने आयोजित किए जाने की संभावना है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्रों में 41 पदों पर एसएमएस की भर्ती होगी।
पिछले साल निकली थी वैकेंसी
इसके लिए पिछले साल वैकेंसी निकली थी। कुछ दिन पहले पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की गई थी। अब स्कोरशीट जारी की गई है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि भर्ती के लिए स्कोर कार्ड का उपयोग किया जाता है। यह 100 अंकों का है।
इसमें एकेडमिक रिकार्ड और अनुभव के लिए 85 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित है। एकेडमिक रिकार्ड के तहत बारहवीं, यूजी, पीजी के प्राप्तांक के आधार पर नंबर दिए जाते हैं। इसी तरह पीएचडी और अनुभव के लिए भी मार्क्स हैं।
अंकों का स्कोरशीट जारी
स्कोर कार्ड के अनुसार उम्मीदवारों को कितने अंक मिले इसकी स्कोरशीट जारी की गई है। इस पर आपत्ति 22 अगस्त तक की जा सकती है। अब भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। यह सितंबर में आयोजित किया जा सकता है। इस संबंध में विवि से जल्द सूचना जारी होगी।
किन विषयों में होगी भर्ती
भर्ती निम्न विषयों के लिए होगी –
लाइवस्टॉक प्रोडक्शन मैनेजमेंट
एग्रोनॉमी
एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन
हार्टीकल्चर
सॉयल साइंस
एंटोमोलॉजी
प्लांट पैथोलॉजी
सॉयल एंड वाटर इंजीनियरिंग
जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग/बायोटेक्नोलॉजी
एग्री बिजनेस मैनेजमेंट
उधर, एसएमएस की भर्ती जिन विषयों के लिए होगी उनमें लाइवस्टॉक प्रोडक्शन मैनेजमेंट, एग्रोनॉमी, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, हार्टीकल्चर, सॉयल साइंस, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, सॉयल एंड वाटर इंजीनियरिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग/चायोटेक्नोलॉजी और एग्री बिजनेस मैनेजमेंट शामिल होगा।
FAQ
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एसएमएस भर्ती के कितने पद हैं?
कुल 41 पदों पर भर्ती होगी।
स्कोरशीट में कितने अंक किस आधार पर दिए गए हैं?
85 अंक एकेडमिक रिकार्ड और अनुभव के लिए, 15 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित हैं।
स्कोरशीट पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि क्या है?
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 है।
इंटरव्यू कब आयोजित होने की संभावना है?
इंटरव्यू सितंबर 2025 में हो सकते हैं।
CG job news | CG Jobs | Chhattisgarh Government Job Vacancy | chhattisgarh government jobs 2025 | Chhattisgarh Government Job Recruitment | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी