भारी बारिश से छत्तीसगढ़ में प्रलय... 12 घंटे से बाढ़ में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू, सुकमा में ड्रोन से लोकेशन ट्रेस

Weather Alert In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुछ ही घंटों की बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rescue villager trapped flood 12 hours location traced drone Sukma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुकमा के शबरी नदी में 12 घंटे से अधिक समय से फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना ने मिलकर चलाया। नाड़ीगुफा तेलावर्ती के पास बाढ़ में व्यक्ति फंस गया था।

तेज धारा और बड़े पत्थरों के कारण मोटरबोट से बचाव संभव नहीं था। प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कोशिश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थिति गंभीर हुई तो वायुसेना को मदद के लिए बुलाया गया। ड्रोन से लोकेशन ट्रेस किया गया। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

डोंगरगढ़ में उफनते नाले में बहा युवक

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बालोद में महज दो घंटे की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं बस स्टैंड में एक फीट से ज्यादा पानी जमा होने से यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

बारिश का असर डोंगरगढ़ में और भी खतरनाक साबित हुआ। यहां उफनते नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई। खैरागढ़ से लौट रहे मिथिलेश वर्मा की जिंदगी अचानक बारिश और डंगोरा डैम से छोड़े गए पानी के कारण खत्म हो गई।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

इधर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बस्तर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों की जानकारी ली।

भारी बारिश | छत्तीसगढ़ भारी बारिश | कई जिलों में भारी बारिश | Chhattisgarh Weather Alert | Chhattisgarh Weather Report

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

Chhattisgarh Weather Report Chhattisgarh Weather Alert कई जिलों में भारी बारिश छत्तीसगढ़ भारी बारिश भारी बारिश