गुंडे से परेशान थे बस्ती वाले... तलवार, कुल्हाड़ी से काट डाला, सभी ने मिलकर ऐसे बनाया प्लान

Bhilai Murder Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से कत्ल का एक मामला सामने आया है। जिले के एक बदमाश को बस्ती के लोगों ने जान से मार डाला।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
residents colony attacked goon sword axe killed him bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhilai Murder Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से कत्ल का एक मामला सामने आया है। जिले के एक बदमाश को बस्ती के लोगों ने जान से मार डाला। बस्तीवाले बदमाश की हरकतों से परेशान थे। तंग आकर बस्ती के लोगों ने बदमाश को जान से मार देने की साजिश रची। इसके बाद महिलाओं समेत 25 से 30 लोग मिलकर बदमाश की बेदम पिटाई की। इस दौरान बस्तीवालों ने तलवार, कुल्हाड़ी और डंडों से बदमाश युवक पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।

26 लोगों को हुई जेल

मामले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बदमाश की पहचान हथखोज बस्ती निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक (उम्र - 27 साल) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक बस्ती के पास ही एक युवक प्रमोद गबेल से मिला। इस दौरान बदमाश ने प्रमोद से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इस दौरान  प्रमोद ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। 

थोड़ी देर बाद प्रमोद अपने साथी बहादुर और रामायण के साथ लौटा। उन्होंने सुरेंद्र से कहा कि वे शराब के लिए पैसा लाए हैं। इस तरह बस्ती के लोगों से मारपीट मत किया करो। सुरेंद्र ने पैसों से शराब मंगाई और तीनों से कहा कि वे लोग भी साथ बैठकर शराब पिएं। इसके बाद सभी ने शिव मंदिर के पास साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों जैसे ही वहां से जाने लगे तो आरोप है कि सुरेंद्र ने तलवार निकाली और बहादुर पर हमला कर दिया। इस पर प्रमोद ने बहादुर को धक्का दिया और वह भाग निकला। 

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ के BJP नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र- झारखंड में करेंगे धुआंधार जनसभा

कुल्हाड़ी, तलवार और डंडे से किया युवक पर वार

इसके बाद तीनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पहले से ही घात लगाए बैठे कॉलोनी के करीब 25-30 लोग वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 10-15 महिलाएं भी थीं। सभी के हाथ में लाठी, कुल्हाड़ी, दरांती जैसे हथियार थे। पहुंचते ही उन्होंने सुरेंद्र पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी आंख के ऊपर और तलवार सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिससे सुरेंद्र उर्फ आशिक वहीं गिर पड़ा। 

मामले में पुलिस में मृतक बदमाश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही आरोपी बस्तीवालों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे दुर्ग जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कर सकती है।

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Murder in Chhattisgarh Murder in Bhilai Chhattisgarh  Murder chhattisgarh murder case Bhilai Murder Case Murder in cg गुंडे पर हमला कर मार डाला भिलाई में गुंडे की हत्या