10th Second Main Exam Result 2024-25 Declared : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दी। शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि करीब 85 परसेंट स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। वहीं सेकेंड चांस परीक्षा में केवल 15.19 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए हैं।
पास हुए विद्यार्थियों में से केवल 820 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। बता दें कि, सेकेंड चांस बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 43 हजार 722 शामिल हुए थे, जिसमें से 37 हजार से ज्यादा छात्र फेल हैं। माशिमं ने इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा के बजाय पहली बार 10वीं और 12वीं की दूसरी बार मुख्य-अवसर परीक्षा जुलाई-अगस्त में करवाई थी।
43 हजार में सिर्फ 6 हजार बच्चे हुए पास
परीक्षा के लिए 43,722 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से केवल 6642 विद्यार्थी सफल हुए। इनमें छात्रों की संख्या 17.74 प्रतिशत और छात्रों की 12.80 प्रतिशत थी। 820 (1.87%) परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 1.87 प्रतिशत यानी कुल 820 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 22581 छात्र और 21141 छात्राएं थी। छात्रों की तुलना में छात्राएं ज्यादा पास हुईं। इनमें छात्रों की संख्या 17.74 प्रतिशत और छात्रों की 12.80 प्रतिशत थी। 820 (1.87%) परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।
12वीं में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 12वीं द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश भर से कुल 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 35 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट के अनुसार 11 हजार 609 कुल पास हुए हैं, 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट के अनुसार प्रदेश में 33.47 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 31.75% रहा। माशिमं के आंकड़ों के मुताबिक फर्स्ट डिवीजन में 3,033 (8.52 प्रतिशत) छात्र पास हुए, जबकि सेकेंड डिवीजन में 7,823 (21.96 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए। वहीं थर्ड डिवीजन में 752 (2.11 प्रतिशत) विद्यार्थी सफल रहे।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें