गजब की ठगी... अधिकारी बनकर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी, रिटायर्ड शिक्षक को ऐसे बनाया शिकार
छत्तीसगढ़ से साइबर ठगी का एक गजब का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार रिटायर्ड शिक्षक को अपना शिकार बनाया। दो ठगों ने योजना बनाकर रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख रुपए ले लिए।
छत्तीसगढ़ से साइबर ठगी का एक गजब का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार रिटायर्ड शिक्षक को अपना शिकार बनाया। दो ठगों ने योजना बनाकर रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख रुपए ले लिए। जब पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुए तो वे तुरंत थाने पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद रिटायर्ड शिक्षक ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
बीमा पॉलिसी के नाम पर लगाया चूना
मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड शिक्षक से बिमा पॉलिसी में मुनाफा के नाम पर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। बिलासपुर के साइबर थाने की टीम ने एक रिटायर्ड शिक्षक से धोखाधड़ी कर 80 लाख की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीमा पॉलिसी में मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक रिटायर्ड शिक्षक से 79 लाख 85 हजार की ठगी की थी।
अधिकारी बनकर की ठगी
साइबर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगला बाजपाई कैसल में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार से 2 मई 2023 से 13 जून 2024 के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जमा रकम में ब्याज मिलने और पैसा वापसी करने नाम पर सीओ मैनेजर व अन्य अधिकारी बनकर अलग-अलग तिथियां में 79 लाख 85 हजार 912 रुपए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने बिहार में तीन दिनों तक कैंप लगाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से जमुई निवासी गणेश कुमार मंडल और चिंटू बनारसी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।