करोड़ों की ठगी केस में भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर इनाम घोषित

केके श्रीवास्तव की ओर से उपयोग किए गए पांच बैंक खातों की डिटेल सामने आई है। इन खातों में 300 करोड़ का लेन-देन हुआ है। खास बात यह है कि ये खाते ईडब्ल्यूएस मकानों के रहने वालाें नाम पर हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Reward announced KK Srivastava close Bhupesh Baghel the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Reward announced on KK Srivastava : करोड़ों की ठगी के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी पर इनाम घोषित किया गया है। कांग्रेस सरकार में पावरफुल सेंटर रहे बिलासपुर के केके श्रीवास्तव पर यह इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने उसे भगोड़ा करार दिया है। दस हजार रुपए का इनाम उस पर घोषित किया गया है।

5 बैंक खाते में 300 करोड़ का लेनदेन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी केके श्रीवास्तव की ओर से उपयोग किए गए पांच बैंक खातों की डिटेल सामने आई है। इन खातों में 300 करोड़ का लेन-देन हुआ है। खास बात यह है कि ये खाते ईडब्ल्यूएस मकानों के रहने वालाें नाम पर हैं। पुलिस ने इन बैंक खातों की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है। 

ईडी की ओर से भी इस मामले की जल्द ही जांच शुरू किए जाने की बात भी सामने आ रही है। रायपुर में दर्ज केस में तेलीबांधा थाना पुलिस केके श्रीवास्वत की तलाश कर रही है। उसके कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। वह परिवार सहित फरार है।

यहां उल्लेखनी है कि श्रीवास्तव पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए विशेष पूजा-पाठ करता था। इस कारण पूर्व सीएम का अक्सर उसके बिलासपुर निवास जाते रहते थे। सीएम से सीधा संपर्क होने की वजह से श्रीवास्तव सरकार में पावर सेंटर था।

भूपेश बघेल Bhupesh Baghel केके श्रीवास्तव पर इनाम घोषित KK Srivastava fraud case Chhattisgarh KK Srivastava absconding Chhattisgarh