जांजगीर चांपा जिले के करनौद से पैसे लेकर यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहे एक युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। बाइक सवार तीन आरोपितों ने चोरिया थाना सारागांव निवासी दिपेश देवांगन का पीछा किया और रास्ता रोककर करीब 11 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। बम्हनीडीह पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। जिस रास्ते से आरोपित भागे हैं, वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
11.80 लाख रुपये लूट कर फरार
दिपेश करनौद के किरीत डड़सेना स्थित घर से नगदी लेकर यूनियन बैंक, चांपा की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग एक बजे जब वह पुछेली गांव के पास पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और लिफ्ट मांगने का बहाना कर उसे रोकने की कोशिश की।
जब दिपेश ने बाइक नहीं रोकी, तो उन्होंने पीछा करना शुरू किया और पुछेली के समीप उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। इससे दिपेश को रुकना पड़ा। इसके बाद तीनों आरोपित उसके पास रखे 11.80 लाख रुपये लूट कर बम्हनीडीह की दिशा में फरार हो गए।
शहर में नाकाबंदी
मामले में जांजगीर चांपा के एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक बजे बैंक में पैसे जमा करने जा रहे गिरीश देवांगन नाम के व्यक्ति से तीन अज्ञात लड़कों ने बाइक से पीछा कर उसके बैग में रखे 11 लाख 80 हजार रुपये और लैपटाप लूट कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल नाकाबंदी करके अपराधियों की पतासाजी की जा रही है।
11.80 लाख की लूट – बैंक जा रहे युवक से तीन बदमाशों ने की वारदात
लिफ्ट का बहाना – पुछेली गांव के पास रोककर रकम छीनी गई
बाइक से पीछा कर लूटा – आरोपियों ने युवक की बाइक अड़ाकर रास्ता रोका
पुलिस की सक्रियता – शहर में नाकाबंदी, सीसीटीवी फुटेज की जांच
एसपी ने दी जानकारी – अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज
FAQ
लूट की यह घटना किस जिले में हुई?
जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में।
कितनी राशि की लूट हुई है?
करीब 11 लाख 80 हजार रुपये की।
लूट का शिकार युवक कौन है और कहाँ का निवासी है?
दिपेश देवांगन, निवासी चोरिया थाना सारागांव।
आरोपियों ने किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया?
उन्होंने बाइक से पीछा कर लिफ्ट मांगने का बहाना बनाया, फिर रास्ता रोककर लूट की।
जांजगीर चांपा क्राइम न्यूज | जांजगीर चांपा न्यूज़ | जांजगीर चांपा न्यूज इन हिंदी | जांजगीर चांपा पुलिस की कार्रवाई